Realme 14X 5G Launch: रियलमी ने भारत में अपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, जिसका नाम Realme 14X है. यह स्मार्टफोन कल यानी 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने वाला है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Realme 14X 5G Features: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, जिसका नाम Realme 14X है. यह स्मार्टफोन कल यानी 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने वाला है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा. साथ ही यह 15 हजार रुपये से कम कीमत वाला भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन होगा. रियलमी ने कुछ समय पहले ही इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म किया था. यह फोन लॉन्च होने के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आइए आपको इन फोन के बारे में बताते हैं.
The realme14x5G is all set to take over. Dumdaar5GKiller is coming tomorrow
Launch and first sale at 12 PM Get ready for performance thatll blow your mindKnow more:https://t.co/9LHPpphjlbhttps://t.co/harpyyPzPW twitter.com/7W84QivHKC
realme realmeIndia December 17 2024
Realme 14X 5G कीमत
रियलमी ने स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेक्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर टीज किया. यह फोन कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने यह भी कन्फर्मस किया है कि फोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम होगी.
Realme 14X 5G स्पेसिफिकेशंस
अफवाहों के मुताबिक स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये से शुरू हो सकती है. Realme 14X में एक स्लीक डिजाइन होगा और यह तीन कलर्स गोल्डन ग्लो, क्रिस्टल ब्लैक और ज्वेल रेड में उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें - कब हुई थी Youtube की शुरुआत, किसने डाला था पहला वीडियो, यहां जानें डिटेल्स
स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5G चिपसेट और 120Hz “Sun-Ready” डिस्प्ले होगा. अफवाहों का दावा है कि फोन में 6.67 इंच की HD+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन होगी और यह तीन स्टोरेज ऑप्शंस में आ सकता है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि स्मार्टफोन वेरिएंट 18 जीबी तक की डायनेमिक रैम (8+10GB) और 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ आएंगे. इस फोन में में 50MP का कैमरा सेटअप होगा.
यह भी पढ़ें - Microsoft से ज्यादा पैसे कमाता है Google, लेकिन कैसे? सत्या नडेला खुद किया खुलासा
बैटरी
कंपनी का दावा है कि Realme 14X में मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस भी होगा जो स्मार्टफोन को "फॉल-प्रूफ" बनाएगा. स्मार्टफोन में 6,000 mAh की दमदार बैटरी भी होगी जो 45W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. रियलमी यह भी वादा करता है कि स्मार्टफोन बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए 115% मजबूत 5जी सिग्नल, नेटवर्क के बिना फ्री कॉल और 200% वॉल्यूम ऑफर करेगा.