Advertisement
trendingPhotos2315442
photoDetails1hindi

बारिश के मौसम AC चलाते समय रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो हो सकता है नुकसान

How to use AC in Rainy Season :देश में गर्मी के मौसम के बाद बारिश के मौसम की शुरूआत हो चुकी जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिला है.इस स्टोरी में हम बात करेगें की बारिश के मौसम में AC के यूज के बारे में.

 

बारिश के मौसम में AC का यूज

1/5
बारिश के मौसम में AC का यूज

गर्मी के मौसम में हम गर्मी से राहत पाने के लिए AC का यूज खूब करते है. लेकिन इन दिनों बारिश के मौसम की शुरूआत हो चुकी है इसलिए अगर आप इस मौसम में AC का यूज कर रहे हैं. तो इन बातों पर ध्यान दे.

हल्की बारिश में नार्मल टेंपरेचर का यूज

2/5
हल्की बारिश में नार्मल टेंपरेचर का यूज

अगर हल्की बारिश हो रही है तो AC को नार्मल टेंपरेचर पर चलायें. इससे आप को कूलिंग भी मिलती रहेगी और AC पर भी लोड कम पडे़गा.

तेज बारिश में ना करें इस्तेमाल

3/5
तेज बारिश में ना करें इस्तेमाल

अगर बाहर बारिश तेजी से हो रही है तो ऐसे में AC को बंद कर दे. अगर AC चलता रहेगा तो इसके अंदर पानी जा सकता हैं और एसी खराब हो सकती है.

बिजली कट जाती है

4/5
बिजली कट जाती है

बारिश के मौसम में जब बारिश तेजी के साथ होता हैं तो बिजली अचानक कट जाती है. जिसका AC पर बुरा प्रभाव पड़ता. इसलिए AC को बंद करके ही रखें.

टेक्नीशियन की मदद लें

5/5
टेक्नीशियन की मदद लें

इन सब के बावजूद अगर आप को लग रहा है कि AC में कुछ खराबी आ गयी है तो टेक्नीशियन की मदद लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़