Tinder पर न देख ले कोई रिश्तेदार... बचने के लिए करें ये छोटा सा काम, फिर टेंशन फ्री होकर करें Online Dating
Advertisement
trendingNow11228664

Tinder पर न देख ले कोई रिश्तेदार... बचने के लिए करें ये छोटा सा काम, फिर टेंशन फ्री होकर करें Online Dating

How To Block Someone On Tinder: टिंडर का इस्तेमाल खूब किया जाता है. लेकिन यूजर्स को अक्सर टेंशन होती है कि कोई रिश्तेदार न देख ले. आपको बता दें कि इससे बचा जा सकता है. बचने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं.

 

प्रतिकात्मक फोटो

How To Block Someone On Tinder: इंडिया में Online Dating काफी पॉपुलर हो रही है. टिंडर सबसे पॉपुलर ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म है. कई यंगस्टर्स इस ऐप पर एक्टिव रहते हैं. लेकिन उनको डर होता है कि कहीं उनके दोस्त या रिश्तेदार उनको टिंडर में न पकड़ ले. आपको बता दें कि इससे बचा जा सकता है. बचने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं, उसके बाद आप टेंशन फ्री होकर ऑनलाइन डेटिंग कर सकते हैं. मान लीजिए आपका कोई दोस्त या फिर रिश्तेदार टिंडर पर है. अगर आप उनको पहले ही ब्लॉक कर देंगे तो उनकी सर्चिंग में आपकी प्रोफाइल नहीं आएगी.

किसी को कैसे टिंडर से ब्लॉक करें:

1. टिंडर ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
2. सेटिंग्स पर जाएं और नीचे स्क्रॉल करने के बाद ब्लॉक कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन को चुनें.
3. अपने संपर्कों को एक्सेस करने के लिए टिंडर अनुमती मांगेगा, तो उसे अनुमती दे दें.
4. कॉन्टैक्ट टैब में उन लोगों का चुनें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं. 
5. कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करने के बाद ब्लॉक कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन पर क्लिक कर दें. ऐसे वो ब्लॉक हो जाएंगे.

कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं तो ऐसे करें ब्लॉक

1. टिंडर एप ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और सेटिंग्स पर जाएं.
2. नीचे स्क्रॉल करें और कॉन्टैक्ट ब्लॉक ऑप्शन चुनें. फिर स्क्रीन के टॉप पर + आइकन पर टैप करें. 
3. उस व्यक्ति की कॉन्टैक्ट की जानकारी डालें और डन पर टैप कर दें.

इन बातों का रखें ध्यान

* आपने जिन कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक किया है, उनके पास कोई ऐसा नोटिफिकेशन नहीं जाएगा, जिसमें लिखा होगा कि आपने उनको टिंडर से ब्लॉक किया है.

* जरूरी नहीं कि जिनको आपने ब्लॉक किया है, वो टिंडर पर हो. आपने अपनी सुरक्षा के लिए उनको ब्लॉक किया है. आगे चलकर वो अपना टिंडर पर अकाउंट बनाते हैं, तो उनके पेज पर आपकी प्रोफाइल नहीं आएगी. 

* अगर आपके किसी कॉन्टैक्ट ने अपनी जानकारी, जैसे नाम, ईमेल आईडी या फिर कॉन्टैक्ट नंबर दूसरा दिया है, तो वो उस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक नहीं कर पाएगा.

Trending news