Mobile Blast: अगर की ये 3 गलतियां तो बम की तरह फट जाएगा फोन, जिंदगी भर पछताते रह जाएंगे; जानें बचने का तरीका
Advertisement
trendingNow12292092

Mobile Blast: अगर की ये 3 गलतियां तो बम की तरह फट जाएगा फोन, जिंदगी भर पछताते रह जाएंगे; जानें बचने का तरीका

Mobile Blast Reason: अगर आपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए 3 गलतियां कर दी तो आपका फोन कभी भी बम की तरह फट सकता है. ऐसे में आपको जिंदगीभर पछतावे के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा. आज उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

 

Mobile Blast: अगर की ये 3 गलतियां तो बम की तरह फट जाएगा फोन, जिंदगी भर पछताते रह जाएंगे; जानें बचने का तरीका

How to Avoid Mobile Explosion: आपने अक्सर बात करते- करते या चार्जिंग पर लगे रहने के दौरान मोबाइल फोन फटने की घटनाएं पढ़ी- सुनी होंगी. आपके ज़हन में ये सवाल कौंधता होगा कि आखिर मोबाइल फोन बम की तरह कैसे फट जाता है. यह भी सवाल मन में आता होगा कि ऐसा क्या करें, जिससे मोबाइल ना फटे और घर में किसी तरह के जानमाल का नुकसान न हो. आप यह भी जानना चाहते हैं कि क्या फटने से पहले मोबाइल फोन कोई संकेत देता है? 

गलत चार्जर के इस्तेमाल से मोबाइल में विस्फोट

आपको बता दें कि मोबाइल फटने का सबसे बड़ा कारण उसकी बैटरी का बहुत ज़्यादा गर्म हो जाना है. अगर आप मोबाइल को कई घंटों तक चार्जिंग में रखते हैं तो उससे बैटरी फट सकती है. इसके अलावा गलत चार्जर का इस्तेमाल करने से भी मोबाइल में विस्फोट हो सकता है. 

फटने से पहले मोबाइल देता है ये संकेत

यही नहीं, जहां सूरज की किरणें सीधे आ रही हों या गर्मी वाली जगह जैसे कार के डैशबोर्ड पर मोबाइल को रखकर चार्ज करने से टेम्प्रेचर बढ़ जाता है और बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है. वैसे आप मोबाइल में होने वाले ब्लास्ट को आसानी से भांप सकते हैं. फोन की स्क्रीन का ब्लर होना या स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ जाना मोबाइल फटने का संकेत है. 

लोकल बैटरी के इस्तेमाल से बचें

इसके अलावा फोन बार-बार हैंग होना और प्रोसेसिंग स्लो हो जाना भी ब्लास्ट का इशारा करता है. वहीं बात करते वक्त फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म हो जाए तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. यही नहीं मोबाइल की बैटरी ना फटे इसके लिए फेक चार्जर या फेक बैटरी का इस्तेमाल ना करें. 

मोबाइल को 100 प्रतिशत कभी चार्ज न करें

मोबाइल को 100% चार्ज ना करें. अगर आप 100% चार्ज करते हैं तो इससे बैटरी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. मोबाइल को किसी भी गर्म जगह पर रखकर चार्ज ना करें क्योंकि, इससे बैटरी तेजी से गर्म होने लगती है.

Trending news