Aamir Khan First Biggest Flop Film: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपने करियर में अपने 40 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं, लेकिन उनकी कई फिल्मों को असफलता का भी सामना करना पड़ा. लेकिन आज हम आपको उनकी सबसे पहली फ्लॉप फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीटी थी. इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा भी है, जो किसिंग सीन से जुड़ा है. क्या आपने देखी है आखिर की ये सबसे पहली फ्लॉप फिल्म?
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 1973 में फिल्म 'यादों की बारात' से की थी. हालांकि, इसके 11 साल बाद उन्होंने एक लीड एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी. अपने 40 साल के करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई तो कुछ फ्लॉप भी हुईं. लेकिन आज हम आपको उनकी सबसे पहली और बड़ी फ्लॉप फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
आमिर खान अपने करियर में 'कयामत से कयामत तक', 'लगान', '3 इडियट्स', 'दंगल' और 'पीके' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. हालांकि,उन्होंने इस दौरान 'मेला', 'मंगल पांडे', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. लेकिन आज हम आपको उनकी सबसे पहली और बड़ी फ्लॉप फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे उन्होंने इंडस्ट्री लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू भी किया था. जी हां, हम यहां उनकी 1984 में आई फिल्म 'होली' की बात कर रहे हैं.
ये उनकी पहली लीड एक्टर फिल्म थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस किटू गिडवानी नजर आई थीं. किटू ने ही सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ा एक अनसुना किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि उनका रोल फिल्म में छोटा था, लेकिन फिल्म में आमिर के साथ एक किसिंग सीन था. उन्होंने बताया कि इस सीन को करते वक्त आमिर काफी नर्वस थे. साथ ही, उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्हें फिल्म में काम मिला. किटू ने बताया, 'तब आमिर का नाम किसी को नहीं पता था'.
किटू ने आगे बताया, 'हम सभी फिल्म इंस्टीट्यूट के कैंपस में थे. फिल्म निर्माता केतन मेहता ने मुझसे पूछा कि आप यहां अक्सर दिखाई देती हैं, तो मैंने बताया कि मैं स्टूडेंट फिल्म कर रही हूं. फिर अचानक उन्होंने मुझसे पूछा क्या आप होली फिल्म में काम करना चाहेंगी? मैंने पूछा होली क्या है? तो उन्होंने बताया कि ये एक फिल्म है जिसे मैं बना रहा हूं और इस तरह मुझे फिल्म मिली'. किटू बताया कि फिल्म में उनका रोल छोटा था और उन्होंने बताया, 'मैंने बस एक सेक्सी गर्ल का किरदार निभाया था'.
किटू ने आगे बताया, 'उस समय हम फिल्में पैसे या करियर के लिए नहीं, बल्कि अपनी पसंद के लिए करते थे'. आमिर खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस शेयर करते हुए किटू ने बताया कि उस वक्त आमिर खान सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे. किटू ने ये भी कहा कि उस समय उन्हें नहीं पता था कि आमिर कौन हैं? उन्होंने कहा, 'आमिर बहुत नर्वस थे जब हमने किस किया. वे बहुत सिंपल एक्टर थे और मैं उन्हें एक दोस्त की तरह मान सकती हूं'. हालांकि, फिल्म बड़ी फ्लॉर रही थी.
वहीं, अगर आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनको आखिरी बार 2022 में 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान नजर आई थीं. लेकिन ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी. ये फिल्म 1994 की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म का बजट 140-160 करोड़ था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 108 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद अब वो जल्द ही 'सितारे जमीन पर' लेकर आने वाले हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़