Advertisement
trendingPhotos2577742
photoDetails1hindi

2024 की एक शानदार फिल्म, जिसने कांस में किया नाम, 10 करोड़ के बजट में कमाए 50 करोड़; अब 5 महीने बाद OTT पर दे रही दस्तक

All We Imagine As Light On OTT: इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया और खूब कमाई भी की, जो अब ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं. लेकिन इन फिल्मों में एक ऐसी फिल्म का नाम भी शामिल है, जो एक शानदार अवॉर्ड विनिंग ड्रामा फिल्म है, जिसको पहले कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा था और अब ये जल्द ही इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. क्या आपने देखी है ये फिल्म? 

इस साल की एक शानदार ड्रामा फिल्म

1/5
इस साल की एक शानदार ड्रामा फिल्म

वैसे तो इसस साल कई फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने धुआंधार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए और खूब सुर्खियों में भी रही. अब वो फिल्में ओटीटी पर गदर काट रही हैं. लेकिन उन फिल्मों में एक ऐसी भी फिल्म है, जो रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई थी और जिसने खूब वाहवाही भी बटोरी. हालांकि, यहां सभी फिल्मों को एक तय समय के बाद ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया, लेकिन इस फिल्म को कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा था, जो अब उसको मिल चुका है. 

इस फिल्म ने कांस में बिखेरा जलवा

2/5
इस फिल्म ने कांस में बिखेरा जलवा

हम यहां निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के बारे में बात कर रहे हैं, जिसनें इस साल खूब सुर्खियां बटोरीं. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने ग्रैंड प्रिक्स जूरी प्राइज जीता, जो कान्स का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है. इस उपलब्धि के साथ पायल कपाड़िया भारत की पहली महिला निर्देशक बन गईं, जिन्होंने ये सम्मान हासिल किया. ये फिल्म अब अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है और दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार हैं. 

4 महीने पहले हुई थी रिलीज

3/5
4 महीने पहले हुई थी रिलीज

पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का पहले इस साल 23 मई, 2024 को कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हुआ, जिसके बाद 21 सितंबर, 2024 को ये फिल्म पूरे भारत में रिलीज कर दी गई. ये एक मलयालम ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी प्रभा और अनु नामक दो नर्सों के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों अपनी दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाती हैं, जहां वे अपनी पहचान और आजादी के मायने समझती हैं. इस फिल्म की कहानी और नजरिये ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. 

बजट से दोगुना की थी कमाई

4/5
बजट से दोगुना की थी कमाई

इतना ही नहीं, इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहा गया. इसे गोल्डन ग्लोब 2025 में नॉमिनेशन भी मिला है, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इस फिल्म में कानि कुश्रुति, दिव्य प्रभा, छाया कदम और हृदु हारून जैसे बेहतरीन कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. उनकी परफॉर्मेंस ने इस फिल्म को और ज्यादा प्रभावशाली बनाया. इस फिल्म का बजट लगभग 10 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की थी, जो बड़ी बात है. 

अब 5 महीने बाद OTT पर दे रही दस्तक

5/5
अब 5 महीने बाद OTT पर दे रही दस्तक

इस फिल्म की एक और खास बात है कि ये अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. उन्होंने इसे 2024 की अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर जगह ही है, जिससे फिल्म की लोकप्रियता और भी बढ़ गई. फैंस काफी समय से इस फिल्म का ओटीटी पर आने का वेट कर रहे हैं. अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको बस कुछ दिनों का इंतजार करना होगा. इसका प्रीमियर 3 जनवरी 2025 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़