मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर राजनीति में उबाल, कांग्रेस-AAP समेत विपक्षी दल भड़के; BJP का पलटवार
Advertisement
trendingNow12577705

मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर राजनीति में उबाल, कांग्रेस-AAP समेत विपक्षी दल भड़के; BJP का पलटवार

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर राजनीति में उबाल, कांग्रेस-AAP समेत विपक्षी दल भड़के; BJP का पलटवार
LIVE Blog

आज की ताजा खबर (28 दिसंबर 2024): पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. सिंह की बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए जगह अलॉट नहीं किए जाने को विपक्षी दलों ने पूर्व पीएम का 'अपमान' बताया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा था कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी.

28 December 2024
21:27 PM

संभल की चंदौसी में बावड़ी के आसपास बने मकान होंगे खाली

उत्तर प्रदेश के संभल स्थित चंदौसी में मिली बावड़ी का सिरा तलाशने के लिए खुदाई शनिवार आठवें दिन को भी जारी रही. इस दौरान एएसआई टीम भी मौजूद रही. नगर पालिका के अधिकारी का कहना है कि पुरातात्विक जगह पर बने मकानों 
को खाली कराया जाएगा. अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि इसके आसपास भवन बने हैं. उन्होंने कहा कि भवनों पर भी अतिक्रमण किया गया है, उसे खाली कराना होगा, क्योंकि वहां पुरातात्विक अवशेष निकलकर सामने आ रहे हैं. पुरातात्विक अवशेष पर किसी को भी यह अधिकार नहीं दिया गया है कि वह उस पर अतिक्रमण करे या कोई उस पर निर्माण कर सके. ऐसे पुरातात्विक इमारत के मिलने के बाद उसकी खुदाई की जाएगी, जहां तक अवशेष मिलेंगे, वहां तक जगह खाली कराया जाएगा.

21:26 PM

चार जनवरी को ‘किसान महापंचायत’

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों ने चार जनवरी को खनौरी धरना स्थल पर 'किसान महापंचायत' का शनिवार को आह्वान किया. इससे पहले, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया था. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब उच्चतम न्यायालय ने एक महीने से अधिक समय से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल नहीं ले जाने के लिए पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है.

21:25 PM

कश्मीर में भारी हिमपात से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

कश्मीर घाटी में शनिवार को इस मौसम का सबसे भारी हिमपात हुआ, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ तथा बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में बर्फ हटाने के कार्यों की समीक्षा की.

20:35 PM

'महाकुंभ 2024 ऐतिहासिक होगा!'

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने महाकुंभ 2024 पर कहा, 'महाकुंभ ऐतिहासिक होगा, अद्भुत होगा, अलौकिक होगा, भव्य होगा, दिव्य होगा. दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा. कड़े इंतजाम हैं... किसी को कोई परेशानी नहीं होगी...'

20:09 PM

सभी केंद्रों पर फिर से एग्जाम नहीं: BPSC

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. वहीं, इसे लेकर सियासत भी गर्म है. इस बीच बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि प्रदेश के सभी केंद्रों पर पुनर्परीक्षा कराने का कोई आधार आयोग के समक्ष नहीं है. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसका उद्देश्य अभ्यर्थियों के हित में पारदर्शी परीक्षाओं का आयोजन करना है. आयोग तथ्यहीन, निराधार, भ्रामक, सत्य से परे आरोपों एवं नारेबाजी के आधार पर किसी केंद्र की पुनर्परीक्षा कराने या न कराने के संबंध में निर्णय नहीं लेता है.

20:07 PM

जम्मू कश्मीर के बनिहाल में बर्फबारी के कारण सैकड़ों यात्री फंसे

भारी बर्फबारी के कारण जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद है. कई लोगों ने वाहनों के अंदर रात गुजारी. वहीं कुछ लोगों ने यहां साढ़े आठ किलोमीटर लंबी नवयुग सुरंग में क्रिकेट खेल कर खुद को व्यस्त रखा. भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. कई लोगों ने कड़ाके की ठंड में अपने वाहनों के अंदर ही रात बिताई और मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की मांग की. हालांकि, ठंड भी कुछ लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई और उन्होंने नवयुग सुरंग के अंदर क्रिकेट खेलकर वक्त गुजारा. यह सुरंग रामबन जिले के बनिहाल कस्बे को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड से जोड़ती है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया.

19:42 PM

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर विवाद, बीजेपी का जवाब

केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, 'यह वास्तव में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दुखद निधन पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस की इस सोच की जितनी निंदा की जाए कम है. कांग्रेस, जिसने मनमोहन सिंह जी को उनके जीवित रहते कभी वास्तविक सम्मान नहीं दिया, अब उनके सम्मान के नाम पर राजनीति कर रही है... गांधी परिवार ने अपने परिवार के अलावा देश के किसी बड़े नेता का सम्मान नहीं किया है और न ही उनके साथ न्याय किया है. चाहे वह कांग्रेस पार्टी से हो या उससे बाहर, चाहे वह बाबासाहेब अंबेडकर हों, देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू हों, लाल बहादुर शास्त्री जी हों, सरदार पटेल जी हों, पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी हों या प्रणब दा, सीताराम केसरी जी हों या श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी. कांग्रेस और गांधी परिवार ने किसी अन्य बड़े नेता का सम्मान नहीं किया... प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की समाधि के लिए जगह भी उपलब्ध कराई है और परिवार को सूचित भी किया है, लेकिन कांग्रेस झूठी खबरें फैला रही है... कांग्रेस ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा शोक सभा बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई थी... कांग्रेस ने सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों के लिए स्मारक और समाधि बनवाई. सम्मान का असली मतलब इन्हें प्रधानमंत्री मोदी से सीखना चाहिए...'

19:02 PM

पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक के लिए सरकार को संवेदनशील होना चाहिए : इमरान प्रतापगढ़ी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक के लिए सरकार को संवेदनशील होना चाहिए. देश के ऐसे बेटों के लिए हम भारत सरकार से संवेदनशीलता की उम्मीद रखते हैं. जहां पर स्मारक बनना चाहिए था, वहीं पर ही उनका अंतिम संस्कार भी होना चाहिए था. लेकिन डॉक्टर मनमोहन सिंह का कद इन सब चीजों से बड़ा है.'

18:58 PM

चेस चैंपियन गुकेश से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव गुकेश डी. के साथ शानदार बातचीत हुई. मैं पिछले कुछ वर्षों से उनके साथ निकटता से बातचीत कर रहा हूं और उनके बारे में जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण. उनका आत्मविश्वास वास्तव में प्रेरणादायक है. वास्तव में, मुझे कुछ साल पहले उनका एक वीडियो देखने की याद आती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे - एक भविष्यवाणी जो अब उनके अपने प्रयासों की बदौलत सच हो गई है.'

fallback

18:21 PM

संदीप दीक्षित ने AAP पर जासूसी का आरोप लगाया, LG ने जांच बैठाई

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जासूसी और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब से बड़ी मात्रा में नकदी दिल्ली लाए जाने के कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के आरोप पर जांच के आदेश दे दिए हैं. दीक्षित ने 25 दिसंबर को लिखे पत्र में दिल्ली में अपने आवास के बाहर ‘पंजाब सरकार’ के खुफिया कर्मियों की कथित मौजूदगी का जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन कर्मियों से जुड़े ‘आधिकारिक वाहन’ अकसर उनके घर के बाहर देखे जाते हैं, जो कहीं न कहीं निगरानी का संकेत है. हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. (भाषा)

18:19 PM

केजरीवाल विचित्र किस्म के प्राणी: बीजेपी सांसद

दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, 'अरविंद केजरीवाल बड़े विचित्र किस्म के प्राणी हैं, उनका पूरा जीवन झूठे नैरेटिव बनाने में बीता है क्योंकि वे जनता का सामना नहीं कर सकते. 10 साल उन्होंने कुछ नहीं किया और अब जब जनता का सामना करने की बारी है तो वे इस तरह के आरोप लगाते हैं... संजीवनी योजना या जिस योजना का वे जिक्र कर रहे हैं, जब वह लोगों को समझ आ रही है कि यह सिर्फ चुनावी घोषणा है इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है तो अरविंद केजरीवाल अब बौखला गए हैं और ऐसे तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं.'

17:43 PM

सोनीपत : लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अंकित नरवाल गिरफ्तार

हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सोनीपत यूनिट ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अंकित नरवाल को गिरफ्तार किया है. अंकित फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की योजना बना रहा था. वह चार गंभीर अपराधों में शामिल था और हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था.

16:55 PM

मुंबई: एक्ट्रेस की कार की टक्कर से मजदूर की मौत

मुंबई के कांदिवली इलाके में शनिवार तड़के मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार से टक्कर लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कोठारे अपनी शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थीं. कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. (भाषा)

16:45 PM

हरियाणा: शहीदों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ी

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, '...सेना और CRPF के शहीदों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने का फैसला लिया गया है... 1957 के हिंदी आंदोलन मातृभाषा के सत्याग्रहियों के लिए जो मासिक पेंशन 15 हजार थी उसे भी बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने का निर्णय किया है...'

16:14 PM

निगम बोध घाट पर हुआ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, राहुल गांधी ने बताया 'अपमान'

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के 'निगम बोध' घाट पर किए जाने से विवाद पैदा हो गया है. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इसे सिंह का 'अपमान' करार दिया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (LOP) राहुल गांधी ने X पर लिखा, 'भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार द्वारा उनका सरासर अपमान किया गया है. एक दशक के लिए वह भारत के प्रधानमंत्री रहे, उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना और उनकी नीतियां आज भी देश के गरीब और पिछड़े वर्गों का सहारा हैं. आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किए गए ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे पाए. डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं. सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था.'

16:09 PM

केजरीवाल ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर सवाल उठाए

दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किए जाने पर हैरानी जताई है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, 'ये खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया. इसके पूर्व भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया जाता था. सिख समाज से आने वाले, पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त, 10 वर्ष भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए बीजेपी सरकार 1000 गज़ जमीन भी न दे सकी?'

16:04 PM

बीएचयू में मनुस्मृति जलाने पर बवाल, 13 छात्र गिरफ्तार

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रों द्वारा मनुस्मृति जलाने का प्रयास और मारपीट का मामला सामने आया है. घटना बुधवार देर रात की है, जब कुछ छात्रों ने बीएचयू के 'कला संकाय' चौराहे पर मनुस्मृति जलाने की कोशिश की. इसके बाद छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के बीच मारपीट हुई. इस घटना के बाद, बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लंका थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 13 छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन छात्रों के खिलाफ धार्मिक भावना को आहत करने और मारपीट जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. (IANS)

16:00 PM

बिहार: आंदोलनरत BPSC अभ्यर्थियों को मिला प्रशांत किशोर का साथ

पटना: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल हुए. अभ्यर्थी 70वीं BPSC परीक्षा की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

15:06 PM

यूपी: दो महीने की गर्भवती पाई गई नाबालिग लड़की, दादा, पिता और चाचा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना थाना कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के गर्भवती पाए जाने के बाद पुलिस ने उसके दादा, पिता और चाचा को गिरफ्तार किया है. औरैया के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक मिश्रा ने कहा कि लड़की ने शुक्रवार को एक महिला रिश्तेदार के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की गई. मिश्रा ने कहा,  'पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके दादा, पिता और चाचा पिछले कई महीनों से उसका यौन शोषण कर रहे थे. लड़की को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया और प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि वह दो महीने की गर्भवती है.'

15:04 PM

Delhi Elections: बीजेपी पर बरसे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जब लाखों लोगों ने महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण कराया तो भाजपा की नींद उड़ गई और भाजपा बुरी तरह से बौखला गई... तब इन्होंने ठान लिया कि इन योजनाओं को किसी तरह से बंद किया जाए. इन्होंने अपने गुंडे भेजे और कई जगहों पर हमारे कैंप उखाड़ने की कोशिश की. आज इन्होंने एक फर्जी जांच के आदेश दिए... ये जांच के नाम पर उस योजना को बंद करना चाहते हैं जो अभी शुरू भी नहीं हुई है... भाजपा ने अपने इस कदम से अपनी नीयत साफ कर दी है.'

15:02 PM

महाकुंभ में पहली बार होगा ड्रोन शो, यूपी टूरिज्म करेगा अगुवाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां काफी तेज गति से हो रही है. इसी क्रम में यूपी टूरिज्म विभाग महाकुंभ में पहली बार ड्रोन शो करवाने जा रहा है. महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम नोज पर यह अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं को शाम के समय आकाश में देखने को मिलेगा. महाकुंभ का आयोजन प्रत्येक बारह वर्ष पर होता है. इस साल महाकुंभ 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी तक चलेगा. (IANS)

14:54 PM

संभल में मिली सदियों पुरानी बावड़ी, पहुंची ASI की टीम

उत्तर प्रदेश: मेरठ से ASI सर्वेक्षण टीम ने संभल के चंदौसी क्षेत्र में मिली एक सदियों पुरानी बावड़ी का निरीक्षण किया, जहां संभल प्रशासन द्वारा खुदाई का काम चल रहा है. ASI मेरठ के सर्किल इंचार्ज विनोद सिंह रावत ने कहा, 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऐसी कई बावड़ियां हैं...उन सभी की संरचना एक जैसी है...मैंने डीएम से मुलाकात की है, चर्चा चल रही है...'

14:30 PM

Arvind Kejriwal Press Confrence Latest Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजधानी में सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है. आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी दिल्ली में महिला सम्मान योजना को रोकना चाहती है. ये आदेश LG ने नहीं बल्कि अमित शाह के ऑफिस से आया है. अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है.

AAP ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले AAP ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. AAP का कहना है कि बीजेपी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. भाजपा दिल्ली चुनाव में हार मन चुकी है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना को महिलाएं पूरा समर्थन दे रही हैं. अब तक 22 लाख महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

13:30 PM

Manmohan Singh Last Rites Live: पंचतत्व में विलीन हुए डॉ. मनमोहन सिंह
डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है. सिख परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले उन्हें तोपों की सलामी दी गई.

13:00 PM

 

 

12:35 PM

Manmohan Singh Last Rites Live: राहुल गांधी समेत कई नेताओं लकड़ी डाली
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 21 तोपों की सलामी दी गई. साथ ही मनमोहन सिंह की जयकारा लगाया गया. मनमोहन सिंह अमर रहे का नारा देकर कांग्रेस नेताओं ने दी विदाई. सभी नेताओं ने चिता पर अपनी-अपनी लकड़ी डालकर विदाई दी. राहुल गांधी ने भी मनमोहन सिंह की चिता पर लकड़ी डाली. अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह को उनके फेवरेट नीली पगड़ी पहनाया गया है. मुखाग्नि देने से पहले पंजाबी रीति रिवाज से अरदास पढ़ा गया. अंतिम यात्रा में देश विदेश के गणमान्य लोग निगमबोध घाट पर मौजूद हैं. अंत्येष्टि की तैयारी लगभग पुरी हो चुकी है. राहुल गांधी ने अर्थी को कंधा दिया. पीएम मनमोहन सिंह की चिता तैयार की जा रही है. वहां पर सभी पंजाबी धार्मिक गुरु अरदास पढ़ने की लिए तैयार हैं. घाट पर नम आंखों के साथ पीएम मोदी, राष्ट्रपति मूर्मु के साथ तमाम नेता बैठे हुए हैं. मुखाग्नि देने से पहले 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

 

12:20 PM
12:15 PM

Manmohan Singh Funeral Live: भूटान के राजा, मॉरीशस के विदेश मंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे
मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार लाइव: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू ने करीब 2 मिनट तक सलाम कर दी विदाई, मौजूद लोग हुए भावुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ-साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की. द्रौपदी मुर्मू कुछ देर तक मौन खड़ी होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कम से कम दो मिनट तक प्रेसिडेंट ने सैल्यूट करके मनमोहन सिंह को आखिरी विदाई दी. वहां पर मौजूद पीएम मोदी ने भी आंख बंद करके विदाई दी.

12:00 PM

Manmohan Singh Funeral Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ मेहमान श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट लाया गया. कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पीएम मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पार्थिव शरीर के साथ बैठे दिखे. भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे. सेना के जवान राजकीय सम्मान के साथ गणमान्य को फूल का माला सौंप रहे हैं. राहुल गांधी ने भी नम आंखों से आखिरी विदाई दी. 

11:30 AM

Manmohan Singh Last Rites Live: पूर्व PM मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा निगम बोध घाट
निगमबोध घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एक-एक कर लोगों की गाड़ियां यहां पहुंच रही हैं. डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंच चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी भी थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं. डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर के पीछे-पीछे पहुंचे कार्यकर्ताओं को निगम बोध घाट के गेट पर रोका गया है. जिन के पास अनुमति है उन्हें ही अंदर जाने दिया जा रहा है.

 

11:00 AM

Manmohan Singh Last Rites Live: कुछ ही समय में मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचेगा निगम बोध घाट, दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

देखें लाइव वीडियो;-

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है, जहां उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. उनकी गाड़ी के पीछे लाखों लोगों का जनसैलाब उमड़ चुका है. बड़ी संख्या में लोग पार्थिव शरीर ले जा रही गाड़ियों के पीछे चल रहे हैं. आज 11 बजकर 45 मिनट पर निगम घाट पर होने वाला है.

10:30 AM

Manmohan Singh Funeral Live: पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा शुरू हो गई, पार्थिव शरीर निगम घाट के लिए रवाना हो चुका है
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है, जहां उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. उनकी गाड़ी के पीछे लाखों लोगों का जनसैलाब उमड़ चुका है. बड़ी संख्या में लोग पार्थिव शरीर ले जा रही गाड़ियों के पीछे चल रहे हैं. आज 11 बजकर 45 मिनट पर निगम घाट पर होने वाला है.

निगमबोध पर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम घाट पर किया जाएगा. घाट के आसपास के एरिया को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित कर लिया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. अंतिम संस्कार को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाजरी जारी किया था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा निगम बोध घाट पर जायजा लेने पहुंचे हैं.

10:00 AM

Manmohan Singh Last Rites Live: कांग्रेस मुख्यालय से निकला मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय लाया गया. जहां पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने मनमोहन सिंह को आखिरी बार नमन किया. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद रहे.

09:45 AM

Manmohan Singh Death Live updates: कांग्रेस दफ़्तर पहुंचा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर. खरगे, सोनिया, राहुल समेत सभी नेता मौजूद.नेता- कार्यकर्ता दे रहें हैं श्रद्धांजलि.

09:30 AM

Manmohan Singh Death Live updates: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास से AICC मुख्यालय ले जाया जा रहा है.

पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर AICC मुख्यालय में रखा जाएगा.

09:00 AM

Manmohan Singh Death Live updates: पूर्व PM मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा कांग्रेस मुख्यालय , निगमबोध घाट पर तैयारियां तेज

08:45 AM

Manmohan Singh Death Live updates: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.

08:30 AM

Manmohan Singh Death Live updates: जिस वाहन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर रखा जाएगा, वह मनमोहन सिंह के आवास के बाहर पहुंचा.

08:00 AM

पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली यातायात पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के शनिवार, 28 दिसंबर को होने वाले राजकीय अंतिम संस्कार से पहले एक एडवाइजरी जारी की है.

  •     डायवर्जन पॉइंट्स में राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु शामिल हैं.
  •     रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
  •     सार्वजनिक और निजी वाहनों को निगमबोध घाट और जुलूस मार्ग के आसपास की सड़कों और क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है.
  •     पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट जाने वाले यात्रियों को संभावित देरी से बचने के लिए जल्दी निकलना चाहिए.
  •     केवल निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्र का ही उपयोग करें। यातायात प्रवाह में व्यवधान से बचने के लिए सड़क किनारे पार्किंग निषिद्ध है.

 

07:30 AM

Manmohan Singh Last Rites: कांग्रेस पार्टी कार्यालय से तस्वीरें, जहां दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर सुबह 8:30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद पारिवारिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कांग्रेस मुख्यालय से अंतिम यात्रा
कांग्रेस पार्टी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह 8 बजे उनके निवास स्थान से कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय लाया जाएगा. यहां सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. यहीं से सुबह 9:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी.

07:15 AM

 श्रद्धांजलि देने वालों का तांता

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को निगमबोध घाट पर होगा: MHA
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सिंह का बृहस्पतिवार रात यहां एम्स में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'सरकार ने निर्णय लिया है कि डॉ. मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार 28 दिसंबर, 2024 को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर निगमबोध घाट, नयी दिल्ली में होगा.' इसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय से सिंह का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ करने के लिए प्रबंध किए जाने का अनुरोध किया गया है. 

Trending news