जियो लाया Republic Day Offer, 2999 रुपये में मिलेगा साल भर का रिचार्ज
Advertisement
trendingNow12068006

जियो लाया Republic Day Offer, 2999 रुपये में मिलेगा साल भर का रिचार्ज

Jio Republic Day Offer: रिपब्लिक डे के मौके पर जियो एक खास ऑफर लेकर आया है. कंपनी ने एक प्रीपेड रीचार्ज प्लान का ऐलान किया है. 2,999 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के लिए 2.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा भी जियो यूजर्स को बेहतरीन ऑफर्स दे रही है.

Jio

Jio Republic Day Offer: जियो अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है. रिपब्लिक डे के मौके पर जियो एक खास ऑफर लेकर आया है. कंपनी ने एक प्रीपेड रीचार्ज प्लान का ऐलान किया है. 2,999 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के लिए 2.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा भी जियो यूजर्स को बेहतरीन ऑफर्स दे रही है. यह रिचार्ज प्लान 15 जनवरी से 30 जनवरी तक ही उपलब्ध My Jio ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगा. हालांकि, यह कोई बिल्कुल नया रिचार्ज प्लान नहीं है. जियो सीमित समय के लिए रिपब्लिक डे ऑफर के तहत अतिरिक्त लाभ दे रहा है.

इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही यूजर्स को Jio apps, JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 

रिपब्लिक डे ऑफर के तहत जियो रिलायंस डिजिटल में चुनिंदा प्रोडक्ट्स की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट देगा, जहां न्यूनतम खरीद मूल्य 5,000 रुपये से अधिक होना चाहिए. यूजर्स 10,000 रुपये तक की अधिकतम छूट ले सकते हैं. इसका मतलब है कि 1,00,000 रुपये या उससे अधिक मूल्य वाला गैजेट खरीदने पर 10,000 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी.

साथ ही जियो 125 रुपये के दो स्विगी कूपन भी दे रहा है, जिन्हें 299 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर रिडीम किया जा सकता है. कंपनी एक Ixigo कूपन भी दे रही है, जो तीन यात्रियों के लिए फ्लाइट टिकट की कीमत 1,500 रुपये, दो यात्रियों के लिए 1,000 रुपये और एक यात्री के लिए 500 रुपये कम कर सकती है.

जियो के रिपब्लिक डे ऑफर में 2,499 रुपये से अधिक मूल्य के सामान खरीदने पर 50 रुपये का फ्लैट Ajio डिस्काउंट कूपन भी मिल रहा है. साथ ही अगर आप Tira से शॉपिंग करते हैं तो आपको कुछ प्रोडस्कट्स पर 30% यानी की 1,000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी. 

Trending news