Trending Photos
WhatsApp आजकल बहुत लोकप्रिय है. हम इसका इस्तेमाल अपने दोस्तों और परिवार से बात करने के लिए करते हैं. लेकिन कभी-कभी हमारे मैसेज गलती से डिलीट हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो चिंता मत कीजिए. हम आपको बताएंगे कि आप अपने डिलीट हुए मैसेज को कैसे वापस पा सकते हैं. हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनमें आप अपने मैसेज को अपने फोन या कंप्यूटर से वापस ला सकते हैं.
Android स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे करें चैट रिकवर
अगर आप Android फोन इस्तेमाल करते हैं और WhatsApp चलाते हैं, तो आपके पास अपनी चैट को सुरक्षित रखने के लिए कई तरीके हैं. एक तरीका तो यह है कि आप WhatsApp को Google Drive पर अपनी चैट का बैकअप लेने के लिए सेट कर सकते हैं. इसके अलावा, WhatsApp अपने आप ही आपके फोन की मेमोरी में भी एक बैकअप बनाता रहता है. यानी अगर आपने गलती से कोई चैट डिलीट कर दी है, तो आप उसे अपने फोन की मेमोरी से भी वापस ला सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं मैसेज रिकवर?
WhatsApp मैसेज को रिकवर करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने डिवाइस के फाइल मैनेजर में जाकर WhatsApp/Databases फोल्डर तक पहुंचना होगा/ यहां आपको लेटेस्ट बैकअप फाइल मिलेगी, जिसका नाम msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt14 होगा (जहां YYYY-MM-DD अंतिम बैकअप की तारीख है). इस फाइल का नाम बदलकर msgstore.db.crypt14 कर दें. इसके बाद, WhatsApp को अनइंस्टॉल करें, इसे दोबारा इंस्टॉल करें और सेटअप के दौरान 'Restore' ऑप्शन चुनें.
Google Drive से
अगर आपने WhatsApp पर अपनी बातें Google Drive पर सेव कर रखी हैं, तो आप उन्हें वापस पा सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp को हटाकर फिर से इंस्टॉल करना होगा. फिर आपको अपना नंबर डालना होगा और एक OTP आएगा. उस OTP को डालने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आप अपनी पुरानी बातें वापस पा सकते हैं.