Google Maps को ऑफलाइन कैसे करें डाउनलोड, आसान तरीका आएगा आपके काम
Advertisement
trendingNow12129502

Google Maps को ऑफलाइन कैसे करें डाउनलोड, आसान तरीका आएगा आपके काम

How to Download Google Maps Offline: गूगल मैप्स ऐप को ऑफलाइन इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे तब भी यूज कर पाएंगे जब इंटरनेट नहीं मिलेगा. कई बार ट्रैवलिंग के दैरान या पहाड़ों पर नेटवर्क नहीं मिलता. ऐसे में गूगल मैप्स का ऑफलाइन फीचर आपके काम आएगा. 

Google Maps

स्मार्टफोन में मिलने वाली इन-बिल्ड Google Maps ऐप्लीकेशन बहुत ही कमाल की ऐप, जो लोगों रास्ता ढूंढने में मदद करती है. यूजर इस ऐप की मदद से किसी भी जगह तक पहुंचने का रास्ता जान सकता है. यूजर को ऐप में बस अपना स्टार्टिंग प्वॉइंट और डेस्टिनेसन प्वॉइंट डालना होता है. इसके बाद ऐप उस जगह तक पहुंचने के रास्ते के बारे में बता देती है. इंटरनेट का इस्तेमाल करके यह ऐप उस जगह तक पहुंचने के लिए पूरी जानकारी देती है. यह ऐप्लीकेशन यूजर को यह भी बताती है कि उसे कौन सा हाइवे लेना है, कहां से टर्न लेना है. इसके बाद ही इससे यूजर को यह भी मालूम हो जाता है उसे अपने डेस्टिनेशन प्वॉइंट तक पहुंचने में कितना समय लगेगा. आज हम आपको गूगल मैप्स को ऑफलाइन इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं.

गूगल मैप्स ऐप को ऑफलाइन इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे तब भी यूज कर पाएंगे जब इंटरनेट नहीं मिलेगा. कई बार ट्रैवलिंग के दैरान या पहाड़ों पर नेटवर्क नहीं मिलता. ऐसे में गूगल मैप्स का ऑफलाइन फीचर आपके काम आएगा. इस ऐप की मदद से आप पहले से ही उस जगह का मैप डाउनलोड कर सकते हैं, जहां आप जा रहे हैं. नेटवर्क न होने पर आप इस मैप को देख सकेंगे. आइए आपको गूगल मैप्स पर ऑफलाइन मैप डाउनलोड करने का तरीका बताते हैं. 

Android पर ऑफलाइन कैसे डाउनलोड करें

1. गूगल मैप्स खोलें और अपनी डेस्टिनेशन को सर्च करें. 
2. इसके बाद ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स वाले मेन्यू को खोलें.
3. यहां 'डाउनलोड ऑफलाइन मैप' को सिलेक्ट करें और फिर उस एरिया को चुनें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
3. इसके बाद डाउनलोड पर टैप करके मैप को डाउनलोड कर लें. 

iPhone पर ऑफलाइन कैसे डाउनलोड करें

1. गूगल मैप्स खोलें और अपनी डेस्टिनेशन को सर्च करें. 
2. इसके बाद जहां आपको डायरेक्शन, सेव करने का ऑप्शन और दूसरी चीजें दिखती हैं, वहां दाहिनी ओर स्लाइड करें.
3. यहां आपको 'डाउनलोड ऑफलाइन मैप' का ऑप्शन मिलेगा. 
4. इस पर क्लिक करने पर आप चुन सकेंगे कि आप कितना बड़ा एरिया डाउनलोड करना चाहते हैं.
5. इसके बाद डाउनलोड शुरू करने के लिए 'डाउनलोड' पर टैप करें।

Trending news