WhatsApp पर चैटिंग के लिए नहीं पड़ेगी नंबर सेव करने की जरूरत, आज ही जान लें ये कमाल की ट्रिक
Advertisement

WhatsApp पर चैटिंग के लिए नहीं पड़ेगी नंबर सेव करने की जरूरत, आज ही जान लें ये कमाल की ट्रिक

WhatsApp Trick: दरअसल नंबर सेव करना पड़ता है तब WhatsApp चैट में वो दिखाई देता है, हालांकि हम जो तरीका बताने जा रहे हैं वो काफी अलग है और आपका समय बचा सकता है. यह तरीका बेहद ही जोरदार है. 

WhatsApp पर चैटिंग के लिए नहीं पड़ेगी नंबर सेव करने की जरूरत, आज ही जान लें ये कमाल की ट्रिक

WhatsApp Trick: WhatsApp Trick: Whatsapp पर ऐसे तमाम फीचर्स हैं जिनके बारे में यूजर्स को अंदाजा भी नहीं होता है. इन्हीं में से एक फीचर के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बिना किसी का नंबर सेव किए हुए भी चैटिंग कर सकते हैं. दरअसल नंबर सेव करना पड़ता है तब चैट में वो दिखाई देता है, हालांकि हम जो तरीका बताने जा रहे हैं वो काफी अलग है और आपका समय बचा सकता है. यह तरीका बेहद ही जोरदार है. 

कैसे बिना नंबर सेव किए हुए कर सकते हैं चैटिंग

अगर आप व्हाट्सएप पर किसी यूज़र का नंबर सेव नहीं करना चाहते हैं तो बस अब आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने हैं और उसके बाद किसी भी यूजर से चैटिंग की जा सकती है.

इस ट्रिक का कर सकते हैं इस्तेमाल

स्मार्टफोन के कॉन्टैक्ट ऐप पर जिस यूजर से बात करना चाहते हैं, उसका नंबर डायल करना होगा. 
अब आपको यूजर का नंबर लॉन्ग प्रेस कर कॉपी करना होगा. 
WhatsApp ओपन करना होगा.
अब मी कॉनटैक्ट पर आकर चैट बॉक्स पर नंबर पेस्ट करना होगा.
अब खुद को ही नंबर सेंड करना होगा.
नंबर सेंड करने के बाद नंबर पर सिंगल टैप करना होगा.
अब पॉप-अप विंडो ओपन हो जाएगी.
अब यहां आपको Chat या Call का ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से टैप कर सकते हैं.
जैसे ही आप इनमें से किसी एक ऑप्शन पर टैप करते हैं,आप यूजर के वॉट्सऐप चैट पेज पर पहुंच जाते हैं. 

Trending news