Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में जेफ बेजोस की मंगेतर ने दिखाई ब्रा तो मचा बवाल, लोग बोले- कुछ तो शर्म करो...
Advertisement
trendingNow12611797

Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में जेफ बेजोस की मंगेतर ने दिखाई ब्रा तो मचा बवाल, लोग बोले- कुछ तो शर्म करो...

Jeff Bezos fiancee Lauren Sanchez को डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह में पहनी गई 'अनुचित ड्रेस' के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा. एक यूजर ने लिखा, 'जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज ने स्टेट इवेंट के लिए बेहद अनुचित ड्रेस पहनी है. किसी को उन्हें बताना चाहिए था कि उनका सफेद लेस वाला ब्रा दिखाना इस मौके के लिए सही नहीं है.'

 

Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में जेफ बेजोस की मंगेतर ने दिखाई ब्रा तो मचा बवाल, लोग बोले- कुछ तो शर्म करो...

Jeff Bezos fiancee Lauren Sanchez: जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज को डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह में पहनी गई 'अनुचित ड्रेस' के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा. सांचेज बेजोस के साथ यूएस कैपिटल रोटोंडा में पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी ड्रेस पर सवाल उठाए, यह कहते हुए कि वॉशिंगटन की ठंड में बिना शर्ट के नजर आना अजीब था, खासकर जब सर्दी की वजह से कार्यक्रम को अंदर शिफ्ट करना पड़ा.

2018 से हैं साथ

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज 2018 से साथ हैं, और उनका रिश्ता 2019 में बेजोस के तलाक के बाद सार्वजनिक हुआ. इस जोड़े ने मई 2023 में अपनी सगाई की घोषणा की. फॉक्स न्यूज की पत्रकार मेगन केली ने अपने रेडियो शो में इस ड्रेस को लेकर सांचेज की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'थोड़ी गरिमा और सम्मान बनाए रखें. लोग आपके शरीर की बात न करें, बल्कि उद्घाटन की बात करें.'

fallback

लोग कर रहे आलोचना

इसके बाद, केली ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'उनके पास कोई क्लास, गरिमा या सम्मान नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा, 'जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज ने स्टेट इवेंट के लिए बेहद अनुचित ड्रेस पहनी है. किसी को उन्हें बताना चाहिए था कि उनका सफेद लेस वाला ब्रा दिखाना इस मौके के लिए सही नहीं है.'

 

 

ड्रेस को लेकर पहले भी हो चुकी है कॉन्ट्रोवर्सी

यह पहली बार नहीं है जब सांचेज को उनकी ड्रेस को लेकर आलोचना मिली हो. अप्रैल 2024 में व्हाइट हाउस डिनर के दौरान उन्होंने एक बोल्ड क्रिमसन कॉर्सेट ड्रेस पहनी थी. यह आयोजन जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनकी पत्नी युको के सम्मान में किया गया था.

माना गया सबसे बोल्ड लुक

सांचेज की ऑफ-शोल्डर ड्रेस में लेस डिटेलिंग और फ्लोर-लेंथ स्कर्ट थी. उनकी ड्रेस को डिनर के सबसे बोल्ड लुक्स में से एक माना गया, जो आमतौर पर एक बहुत औपचारिक और सादगी भरा इवेंट होता है.

Trending news