Donald Trump ने अपने 'जिगर के छल्ले' को दिया गजब Offer! कहा- TikTok खरीदो और हमें....
Advertisement
trendingNow12611941

Donald Trump ने अपने 'जिगर के छल्ले' को दिया गजब Offer! कहा- TikTok खरीदो और हमें....

US President Donald Trump ने टिकटॉक को लेकर अब नई बात की है. उन्होंने एलन मस्क द्वारा TikTok खरीदने के विचार का समर्थन किया. साथ ही, उन्होंने एक नया और अनोखा प्रस्ताव दिया कि अमेरिकी सरकार TikTok के संचालन परमिट के बदले 50% ओनरशिप ले सकती है.

 

Donald Trump ने अपने 'जिगर के छल्ले' को दिया गजब Offer! कहा- TikTok खरीदो और हमें....

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा TikTok खरीदने के विचार का समर्थन किया. साथ ही, उन्होंने एक नया और अनोखा प्रस्ताव दिया कि अमेरिकी सरकार TikTok के संचालन परमिट के बदले 50% ओनरशिप ले सकती है. एक प्रेस ब्रीफिंग में जब मस्क द्वारा TikTok खरीदने की बात पूछी गई, तो ट्रम्प ने कहा, 'अगर वह इसे खरीदना चाहते हैं, तो मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी.' ट्रम्प ने ओरैकल के चेयरमैन लैरी एलिसन का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे लैरी द्वारा इसे खरीदना भी पसंद आएगा.'

आते ही टिकटॉक को किया अनबैन

ट्रम्प के इस बयान से एक दिन पहले उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें TikTok पर लगाए गए प्रतिबंध को 75 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया. यह निर्णय तब आया जब सुप्रीम कोर्ट ने उस कानून को बरकरार रखा, जिसमें ByteDance को TikTok के अमेरिकी संचालन बेचने का निर्देश दिया गया था. ट्रम्प ने सुझाव दिया कि ByteDance एलन मस्क या लैरी एलिसन जैसे किसी “बेहतरीन साथी” के साथ पार्टनरशिप कर सकता है. उन्होंने दावा किया कि सही संचालन परमिट के साथ TikTok का मूल्य $1 ट्रिलियन तक हो सकता है, जबकि वर्तमान में इसके अमेरिकी संचालन का मूल्य लगभग $50 बिलियन आंका गया है.

डोनाल्ड ट्रम्प का ऑफर

ट्रम्प ने कहा, 'मैं किसी को सुझाव देना चाहूंगा कि इसे खरीदें और इसका आधा हिस्सा अमेरिका को दें. इसके बदले हम उन्हें परमिट देंगे.' यह प्रस्ताव पहले कभी नहीं देखा गया और इसे लेकर कई रिएक्शन्स देखने को मिले.

2020 से अब तक ट्रम्प का बदला रुख

TikTok पर ट्रम्प का रुख 2020 से अब तक काफी बदल चुका है. उस समय, उन्होंने TikTok को पूरी तरह बैन करने की कोशिश की थी. लेकिन फरवरी 2023 में ByteDance के निवेशक और प्रमुख रिपब्लिकन डोनर जेफ यास के साथ हुई बैठक के बाद उनका रुख थोड़ा नरम हो गया. चीन ने भी इस मुद्दे पर कुछ लचीलापन दिखाया है. चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि कंपनियों को अपने व्यापार और अधिग्रहण बाजार के सिद्धांतों पर आधारित निर्णय लेने चाहिए.

TikTok का भविष्य अब भी अनिश्चित

TikTok का भविष्य अभी भी स्पष्ट नहीं है क्योंकि Apple और Google ने अमेरिकी कानून के अनुसार इसे अपने ऐप स्टोर्स से हटा रखा है. हालांकि, मौजूदा यूजर्स के लिए सेवा बहाल की गई है.

TikTok के सीईओ पहुंचे शपथ ग्रहण समारोह में

TikTok के सीईओ शोउ जी च्यू सोमवार को ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में एलन मस्क, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस जैसे अन्य टेक लीडर्स ने भी भाग लिया.

Trending news