Trending Photos
आजकल मोबाइल रिचार्ज प्लान्स काफी महंगे हो गए हैं, जिससे हर महीने रिचार्ज कराना कई लोगों के लिए एक परेशानी बन गया है. जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) द्वारा कीमतें बढ़ाए जाने के बाद, दो एक्टिव नंबरों को मैनेज करना एक बड़ा खर्चा बन गया है. ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देने के लिए बेहद किफायती और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान पेश किए हैं.
BSNL का 10 महीने वाला प्लान
अगर आप निजी टेलीकॉम कंपनियों के महंगे मासिक प्लान्स से परेशान हैं, तो BSNL का नया ऑफर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. BSNL ने एक ऐसा प्लान पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी पूरे 10 महीने (300 दिन) तक है. इस प्लान के जरिए आप हर महीने रिचार्ज कराने की झंझट से बच सकते हैं और पैसे भी बचा सकते हैं.
₹797 प्लान की डिटेल्स
BSNL का ₹797 का प्लान उन लोगों के लिए खास है, जो अपनी सिम को लंबे समय तक सक्रिय रखना चाहते हैं. यह प्लान 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. आइए जानते हैं इस प्लान में क्या खास है....
• वैलिडिटी: 300 दिन.
• आउटगोइंग कॉल्स: पहले 60 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है और 60 दिनों के बाद कॉलिंग सुविधा बंद हो जाएगी.
• डेटा: पहले 60 दिनों तक हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा. कुल 120GB डेटा.
• SMS: पहले 60 दिनों तक रोजाना 100 मुफ्त SMS.
• 60 दिनों के बाद: डाटा, कॉलिंग और SMS सेवाएं बंद हो जाएंगी. लेकिन सिम एक्टिव रहेगी, लेकिन सेवाओं का उपयोग करने के लिए दूसरा रिचार्ज कराना होगा.
किसके लिए है यह प्लान फायदेमंद?
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है, जो BSNL सिम को सेकेंडरी नंबर के रूप में इस्तेमाल करते हैं. ऐसे यूजर्स, जिन्हें सिर्फ अपनी सिम को एक्टिव रखना है और हर महीने रिचार्ज नहीं कराना चाहते, उनके लिए यह प्लान सबसे बेहतर ऑप्शन है.