Advertisement

Ventilation

alt
Exhaust fan Tips: एग्जॉस्ट फैन घर के किचन में लगाना बेहद जरूरी होता है, सिर्फ गर्मी ही दूर करना इसकी वजह नहीं है, दरअसल खाना बनाने के दौरान जो फ्यूम्स निकलती हैं वो पूरे घर में ना फैलें, साथ ही साथ अगर आपके किचन में लगे हुए गैस सिलेंडर में कोई लीकेज हो रहा हो तो Exhaust fan इसे किचन से बाहर निकाल देता है, और हां गर्मी और उमस के मौसम में ये तगड़ा वेंटिलेशन बनाए रखने में भी काफी मददगार साबित होता है. हालांकि ऐसा देखा जाता है कि नया एग्जॉस्ट फैन लगाने के बाद कई बार ये कुछ ही महीनों में काम करना बंद कर देता है. दरअसल इसके पीछे वजह है गंदगी. जी हां, कम ही लोग इसकी सफाई पर ध्यान देते हैं जिससे ये काफी गंदा हो जाता है, आखिर में काम करना बंद कर देता है. ऐसे में अजा आज हम आपको इसे साफ़ करने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे इसे फिट बनाए रखा जा सकता है.   
Aug 26,2023, 9:25 AM IST

Trending news