Advertisement

Rakesh jhunjhunwala passes away

alt
Aug 14,2022, 17:25 PM IST
alt
राकेश झुनझुनवाला. दलाल स्‍ट्रीट का जाना पहचाना वो नाम जिन्हें लोग अलग-अलग नामों से पुकारते थे. कोई शेयर मार्केट का किंग कहता था तो कोई बाजार का रिंग मास्टर. कोई इनकी तुलना कुबेर से करता तो कोई इन्हें पारस का पत्थर कहता. इस शख्स के बारे में लोगों ने यह भी कहा कि जिस मिट्टी को छू ले वह सोना हो जाता है. करीब 36 साल पहले निवेश के सफर की शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुननवाला ने एक बार जब शेयर मार्केट में कदम रखा तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. राकेश झुनझुनवाला का जादुई हाथ जिस शेयर को छू जाता वो रातोंरात बुलंदियों पर जा पहुंचता. शायद यही कारण है कि उनकी हर एक चाल पर निवेशकों की पैनी नजर होती.
Aug 15,2022, 6:07 AM IST

Trending news