Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: राकेश झुनझुनवाला के मौत की खबर ऐसे वक्त में आई है जब हाल ही उन्होंने अपनी एयरलाइन शुरू की है. इसका नाम आकासा एयर है.
Trending Photos
मुंबई: दिग्गज निवेशक राकेश राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह 62 साल की उम्र में निधन हो गया.उन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. उनके मौत की खबर ऐसे वक्त में आई है जब हाल ही उन्होंने अपनी एयरलाइन शुरू की है. इसका नाम आकासा एयर है.
बताया जा रहा है कि मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में राकेश ने अपनी आखिरी सांस ली और अस्पताल ने भी उनके मौत की खबर की पुष्टि की है. झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और वह घर आ गए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि फिर तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.अस्पताल ने बताया कि राकेश झुनझुनवाला ने सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली.
Billionaire veteran investor and Akasa Air founder Rakesh Jhunjhunwala passes away at the age of 62 in Mumbai pic.twitter.com/36QcRfHXsa
— ANI (@ANI) August 14, 2022
पहली बार खरीदे थे टाटा टी के शेयर
राकेश झुनझुनवाला के वारेन बफेट के नाम से मशहूर थे. झुनझुनवाला ने कॉलेज दिनों से ही शेयर बाजार की शुरुआत की थी.बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझनवाला की कहानी बहुत बड़ा सबक सिखाने वाली है. उन्होंने महज़ 5 हजार रुपये के इन्वेस्टमेंट से शुरुआत की थी. जो उनके जाने तक 43 हजार करोड़ बन चुका था. उन्होंने सबसे पहले टाटा टी के 5 हजार रुपये के शेयर खरीदे थे. खरीदने के 3 महीने बाद उन्होंने 143 रुपये में शेयर बेच दिए थे. जबकि उन्होंने महज़ 43 रुपये का एक शेयर खरीदा था.
ये वीडिये भी देखिए: Azadi ka Amrit Mahotsav: वह मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी जिसने नेताजी से मिलने के बाद दिया "जय हिंद" का नारा