Advertisement

Rahul gandhi today video

alt
यूपी के चित्रकूट में एक गांव का नाम पनौती है. नेपाल में काठमांडू से थोड़ी दूर भी पनौती नाम का एक कस्बा है. पनौती का मतलब है जिसकी वजह से कोई काम अटक जाए, जिसकी वजह से किसी का नाश हो जाए। अब राजनीतिक बहस में आते हैं, और जानते हैं कि किसका नाश हो रहा है. 21 दिसंबर को राहुल गांधी ने एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी को पनौती कहा. पनौती शब्द सोशल मीडिया पर हल्केपन की चर्चाओं से उठा लेकिन अब कांग्रेस इसे अपना हथियार बनाकर प्रधानमंत्री पर पर्सनल अटैक कर रही है. बीजेपी जवाब दे रही है तो उसे याद दिला रही है कि राहुल गांधी को भी तो राहु-केतु, मूर्खों का सरदार, ट्यूबलाइट और न जाने क्या-क्या कहा गया.
Nov 24,2023, 20:24 PM IST
View More

Trending news