दिल्ली में बीजेपी की सत्ता आई तो क्या बंद होंगी AAP की योजनाएं? PM मोदी ने कर दिया क्लियर
Advertisement
trendingNow12588743

दिल्ली में बीजेपी की सत्ता आई तो क्या बंद होंगी AAP की योजनाएं? PM मोदी ने कर दिया क्लियर

Delhi Chunav: पीएम ने कहा कि अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास बीजेपी पर है. बीजेपी पर ये विश्वास इसलिए है क्योंकि बीजेपी सुशासन लाने वाली पार्टी है. बीजेपी सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है, बीजेपी सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है.

दिल्ली में बीजेपी की सत्ता आई तो क्या बंद होंगी AAP की योजनाएं? PM मोदी ने कर दिया क्लियर

PM Modi Parivartan Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि दिल्ली में इस बार कमल खिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा मैं दिल्लीवासियों से एक विशेष अनुरोध करना चाहता हूं. दिल्ली और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं आपसे अनुरोध करने आया हूं कि आप बीजेपी को एक अवसर प्रदान करें. ये बीजेपी ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है.

 ईमानदार लोगों को बैठाएंगे..
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार आई तो दिल्ली में जो भी योजनाएं चल रहीं हैं वहां से बेईमान लोगों को हटाकर ईमानदार लोगों को बैठाएंगे. उन्होंने आगे कहा बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी 'आप-दा' से कम नहीं है. यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है, इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है, 'आप-दा' नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे. 

'दिल्ली का विश्वास बीजेपी पर'
अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास बीजेपी पर है. बीजेपी पर ये विश्वास इसलिए है क्योंकि बीजेपी सुशासन लाने वाली पार्टी है. बीजेपी सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है, बीजेपी सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है. पीएम मोदी ने परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा हम 2025 में हैं. 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी एक चौथाई सदी गुजर गई है. इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी है. अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

उन्होंने आगे कहा ये 25 साल, भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे. हम उसके भागीदार होंगे. ये भारत को आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेंगे. विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है. जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा.

पीएम मोदी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. कहा मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है. मैं दिल्ली बीजेपी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि पूरी निष्ठा के साथ दिल्ली के हर कार्यकर्ता से मिलिए, उन्हें आने वर्षों के लिए बीजेपी के संकल्प से परिचित कराइए. ये बीजेपी ही है, जो दिल्ली को, दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है.

दिल्ली को एक ऐसी राजधानी में बदलना है जो..

उन्होंने कहा पिछले साल केंद्र की बीजेपी सरकार ने दिल्ली में सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और विकास संबंधी पहलों के लिए 75,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए थे. हमारा उद्देश्य दिल्ली को एक ऐसी राजधानी में बदलना है जो भारत की समृद्ध विरासत को दर्शाती हो और वैश्विक व्यवस्था के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक केंद्र के रूप में भी काम करे. दिल्ली को शहरी विकास के ऐसे मॉडल की जरूरत है, जो बाकी दुनिया के लिए एक मिसाल कायम करे. यह तभी हासिल किया जा सकता है, जब बीजेपी को राज्य और केंद्र दोनों पर शासन करने का मौका दिया जाए.

उन्होंने कहा जिस आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है. दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की बीजेपी सरकार ही कर रही है. एजेंसी इनपुट

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news