Advertisement

Mangal margi

alt
Mangal Transit 2023: ग्रहों की चाल का इंसान के जीवन पर बहुत असर पड़ता है. 13 जनवरी को ग्रहों के सेनापति मंगल मार्गी हो चुके हैं. वह 13 मार्च को मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जो बुध की राशि है. मंगल किसी एक राशि में 45 दिन तक रहते हैं. लेकिन वृष राशि में वह 120 दिनों तक रहेंगे. मंगल इस राशि में 13 नवंबर 2022 से हैं और 13 मार्च 2023 तक रहेंगे. इस वजह से मंगल का प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को काफी अहम बताया गया है. मंगल इच्छा शक्ति और ऊर्जावान वाला ग्रह माना जाता है. व्यक्ति का अगर मंगल मजबूत है तो वह काफी पराक्रमी होगा और शुभ फल हासिल करेगा. आइए आपको बताते हैं कि मार्गी मंगल का किस पर क्या असर पड़ेगा. 
Jan 22,2023, 18:55 PM IST

Trending news