Advertisement

Loving couple Beaten

alt
बिहार के मुज़फ्फरपुर जिला में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दो प्रेमी युगल के पिटाई का मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के चंडिया गांव ने प्रेम-प्रसंग का आरोप लगाकर महिला और एक युवक को पोल से बांधकर पिटाई कर दी. दोनों का हाथ रस्सी से बांध दिया गया और सैंकड़ों डंडे बरसाए गए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ दोनों पर टूट पड़ी. हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों की जान बच सकी, वहीं ग्रामीणों का आरोप था की महिला उषा देवी का विनोद साह से चक्कर चल रहा था. वह रात को उससे मिलने दवा दुकान पर गई थी तो इसी दौरान लोगों को इसकी भनक लगी और ग्रामीणों की भीड़ ने धावा बोल दिया.
Sep 12,2022, 23:36 PM IST

Trending news