Advertisement

Jhunjhunu ki khabar

alt
Jul 13,2023, 21:05 PM IST
alt
Jhunjhunu News : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से विधायक एवं सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक बार अपने बयान से अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. साथ आरपीएससी पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि आरपीएससी के रवैये और खराब ढांचे के कारण नौकरी की आस देख रहे युवा अपनी जान दे रहे है. उदयपुरवाटी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान का नौजवान परेशान है. उनके उदयपुरवाटी विधानसभा में दो महीनों में 30 युवाओं ने जान दे दी है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने आरपीएससी पुर्नगठन की बात कही है. पायलट ने तो कहा है कि दो-तीन साल तक नौजवान नौकरी के लिए भटकता है और फिर पेपर लीक हो जाते है. लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 10-10 साल तक नौजवान कंपीटीशन की तैयारी करता है. देखिए वीडियो-
Jun 15,2023, 17:53 PM IST
alt
JhunJhunu News : झुंझुनूं के चिड़ावा के समीप अडूका गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर कक्षा छह, सात और आठ की चार-पांच बच्चियों ने शिक्षक पर बैड टच करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद स्कूल में हंगामा हो गया. तैश में आए परिजनों ने प्रिंसीपल के सामने ही आरोपित शिक्षक की धुनाई कर दी. जानकारी के मुताबिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अडूका में कार्यरत शिक्षक बलवानसिंह बलवदा पर स्कूल में पढने वाली बच्चियों ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से बलवान सिंह उनके साथ गलत हरकत कर रहा है. सूचना पर चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चियों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस ने बलवान सिंह को हिरासत में ले लिया है.
Feb 17,2023, 21:14 PM IST

Trending news