गुजरात के केमिकल प्लांट में लीक हुई जहरीली गैस, चपेट में आने से 4 कर्मचारियों की मौत
Advertisement
trendingNow12579488

गुजरात के केमिकल प्लांट में लीक हुई जहरीली गैस, चपेट में आने से 4 कर्मचारियों की मौत

Inhaling toxic gas at chemical unit in Gujarat: अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है. जानें किस राज्यों के रहने वाले हैं इस हादसे में हुई मौत के लोग.

गुजरात के केमिकल प्लांट में लीक हुई जहरीली गैस, चपेट में आने से 4 कर्मचारियों की मौत

Gujarat Gas Leak: गुजरात में भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस का रिसाव होने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई. दहेज थाने के निरीक्षक बी.एम. पाटीदार ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे ‘गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड’ (जीएफएल) की एक उत्पादन इकाई में पाइप से जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से कर्मचारी बेहोश हो गए. अधिकारी ने बताया कि चारों कर्मचारियों को भरूच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन की रविवार तड़के करीब तीन बजे मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने सुबह छह बजे दम तोड़ दिया.

चार कर्मचारी हुए बेहोश, बाद में तोड़ दिया दम
पुलिस ने बताया ‘‘घटना रात करीब 10 बजे हुई. कंपनी के सीएमएस संयंत्र के भूतल से गुजर रहे पाइप से गैस रिसाव होने के कारण चार कर्मचारी बेहोश हो गए. उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई.’’ अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है.

कहां के हैं मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश कुमार (गुजरात), मुद्रिका यादव (झारखंड), सुशीत प्रसाद और महेश नंदलाल (दोनों उत्तर प्रदेश से) के रूप में हुई है. दहेज स्थित जीएफएल के उपमहाप्रबंधक जिग्नेश परमार ने संवाददाताओं को बताया कि वे मामले की जांच करेंगे और मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी और प्रबंधन इस घटना से दुखी हैं. हमने अधिकारियों के साथ सहयोग करने का वादा किया है तथा हम मामले की जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे.’’ भरूच की उपमंडल मजिस्ट्रेट मनीषा मनानी ने कहा, ‘‘अंबेटा गांव के पास जीएफएल संयंत्र में गैस रिसाव होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भरूच के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.’’ इनपुट भाषा से

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news