Advertisement

Indian Railway's

alt
Indian Railway General Coach: भारतीय रेलवे नेटवर्क की गिनती दुनिया के सबसे बड़े पावर सेंटर्स में होती है. रोजाना करोड़ों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाली भारतीय रेल की कई शाखाएं हैं. इतने विराट नेटवर्क को चलाने का सिस्टम भी बड़ा जबरदस्त होता है. देश के हर रेल यात्री की यात्रा को सरल, सुखद और सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेन में कोचों को लगाने का भी सिस्टम है. इसी कड़ी में आपने देखा होगा कि रेल में जनरल बोगी को हमेशा आखिर में या शुरू में ही लगाया जाता है. संभव है कि आपने भी कभी जरूरत पड़ने पर जनरल बोगी (General Bogie) में भी सफर किया होगा, अगर हां तो क्या आपका ध्यान भी कभी इस ओर गया है कि आखिर ऐसा क्यों होता है?
Mar 19,2023, 6:19 AM IST

Trending news