Advertisement

Chenab Bridge

alt
Highest railway bridge of the world, Chenab Railway Bridge: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज पर ट्रैक (chenab rail bridge track) बिछाने का काम शुरू कर दिया है. यह पुल कटरा से बनिहाल तक एक महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करता है और उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना हिस्सा है. जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रियासी जिले में चिनाब रेलवे पुल पर पटरी बिछाने का काम मंगलवार को शुरू हो गया है. यह पुल नदी तल से 359 मीटर ऊपर स्थित है. रेलवे ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'यूएसबीआरएल परियोजना में एक और मील का पत्थर! चिनाब ब्रिज पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू. जो पूरा हो जाने के बाद जम्मू और कश्मीर के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा.  
Feb 22,2023, 12:57 PM IST

Trending news