Advertisement

Ashoka Pillar

alt
Jul 11,2022, 22:55 PM IST
alt
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सुबह नए संसद भवन (सेंट्रल विस्टा) की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) का अनावरण किया. राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ 9500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है. इसे न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग के सेंट्रल फोयर के शीर्ष पर कास्ट किया गया है. इसके सपोर्ट के लिए 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का निर्माण किया गया है. नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक की ढलाई के लिए संकल्पना स्केच और प्रक्रिया मिट्टी मॉडलिंग/कंप्यूटर ग्राफिक से कांस्य कास्टिंग और पॉलिशिंग तक तैयारी के 8 अलग-अलग चरणों से गुजरी है.
Jul 11,2022, 18:40 PM IST

Trending news