Advertisement

Ancestors blessings

alt
Ancestors Arrival: 17 सितंबर, दिन मंगलवार से पितृपक्ष आरंभ हो गया है. जो कि 2 अक्टूबर, दिन बुधवार तक चलेगा. 15 दिनों तक चलने वाले इस श्राद्ध कर्म का सनातन धर्म और हिंदू लोगों के जीवन में बहुत महत्व है. पितृपक्ष के समय लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं. उन्हें तर्पण देते हैं, उनका पिंडदान और श्राद्ध करते हैं. मान्यता है कि पितृपक्ष के समय अपने पूर्वजों का पिंडदान और श्राद्ध करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. आपके और आपके परिवार के ऊपर से पितृ दोष हटता है. साथ ही परिवार जनों पर पूर्वजों का आशीर्वाद बना रहता है. जिससे व्यक्ति अपने जीवन में आने वाली परेशानियों से बचता है. मान्यता है कि पितृपक्ष के समय हमारे पूर्वज का धरती पर वास होता है. ऐसे में उनका आगमन किसी भी रूप में आपके घर में हो सकता है. आपको पितृपक्ष के समय घर आए इन जीवों का अनादर भूल से भी नहीं करना चाहिए. इससे आपके पूर्वज नाराज हो सकते हैं. आपको जीवन में उनके क्रोध और कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आपके परिवार पर पितृदोष लगता है. जिससे अनेकों तरह की परेशानियां आपको झेलना पड़ सकता है. 
Sep 18,2024, 15:18 PM IST

Trending news