चारों तरफ धुंध, पारे ने मारा गोता, शीतलहर का कहर...हाड़ कंपाने वाली ठंड से कब मिलेगी राहत?
Advertisement
trendingNow12588165

चारों तरफ धुंध, पारे ने मारा गोता, शीतलहर का कहर...हाड़ कंपाने वाली ठंड से कब मिलेगी राहत?

Cold Wave: उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में ठंड का प्रकोप चरम पर है. हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि यूपी में कई जगहों पर तापमान 5 डिग्री के नीचे रहा.

चारों तरफ धुंध, पारे ने मारा गोता, शीतलहर का कहर...हाड़ कंपाने वाली ठंड से कब मिलेगी राहत?

Today Weather Update: पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. शनिवार को राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि इस हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि कम से कम 20 दिनों तक ठंड का यह प्रकोप जारी रह सकता है.

घने कोहरे ने थामा जनजीवन..
शनिवार को दिल्ली के पालम इलाके में अभूतपूर्व नौ घंटे तक दृश्यता शून्य रही. सड़कें धुंध से ढकी थीं, और वाहन रेंगते नजर आए. कोहरे के कारण 81 ट्रेनें देरी से चलीं, जबकि 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही, जिससे विमानों के परिचालन में बाधा उत्पन्न हुई.

ठंड और वायु प्रदूषण का दोहरा संकट
दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के साथ वायु गुणवत्ता भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. शनिवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 378 रहा. कोहरा और ठंडी हवा वायु प्रदूषण को और गंभीर बना रही है, जिससे सांस और हृदय रोगियों को अधिक परेशानी हो रही है.

राजधानी में बारिश की भी संभावना..
दिल्ली की बात करें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. दक्षिण-पूर्वी हवाओं की गति दोपहर में 8-10 किमी प्रति घंटा तक बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन शाम और रात तक यह 6 किमी प्रति घंटा से कम हो सकती है. रविवार के लिए पूर्वानुमान में कहा गया कि सुबह के समय अधिकतर स्थानों पर धुंध/मध्यम कोहरा और कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहेगा. शाम-रात में धुंध या हल्का कोहरा छा सकता है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 18 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है. 

उत्तर भारत में कहर बरपा रही ठंड
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में ठंड का प्रकोप चरम पर है. हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि यूपी में कई जगहों पर तापमान 5 डिग्री के नीचे रहा. वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना ने ठंड को और बढ़ा दिया है.

रेल और सड़कों पर पड़ा असर
घने कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है. सड़कों पर गाड़ियां धीमी रफ्तार से चल रही हैं, जिससे लंबा जाम लग रहा है. ट्रेनों की देरी और रद्दीकरण ने यात्रियों को परेशान कर दिया है. दिल्ली से सटे इलाकों, जैसे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी ठंड का असर गहरा है.

राहत के लिए अभी करना होगा इंतजार
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों तक कोहरा और शीतलहर जारी रहेगी. हालांकि, 6 जनवरी से हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी के तीसरे सप्ताह के बाद ही ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

संभलकर रहें, सुरक्षित रहें
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. खुले में अधिक समय बिताने से बचें और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें. ठंड से बचाव के लिए गर्म पेय पदार्थ और पौष्टिक भोजन का सेवन करें. इस कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को ठप कर दिया है, लेकिन सावधानी और सतर्कता से इसे आसान बनाया जा सकता है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मौसम में सुधार होगा. Photo: AI

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news