Daily News Brief: प्रयागराज में यूपी ATS का बड़ा ऐक्शन, नक्सली गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow12588187

Daily News Brief: प्रयागराज में यूपी ATS का बड़ा ऐक्शन, नक्सली गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. इसमें दिल्ली से मेरठ जाने वालों के लिए काफी आसानी हो जाएगी. इस लाइव ब्लॉग में देश और दुनिया से जुड़ी तमाम ब्रेकिंग खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ.

Daily News Brief: प्रयागराज में यूपी ATS का बड़ा ऐक्शन, नक्सली गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
LIVE Blog

Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 12200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार वह साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली को अपना पहला नमो भारत कनेक्टिविटी मिल जाएगा. इसके बाद दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा.

कोरोना के बाद HMPV ने दुनिया को डराया

कोरोना महामारी के बाद एक और खतरनाक वायरस ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है. ह्मयूमन मेटा न्यूमोवायरस (HMPV) नाम के वायरस से लगभग सारी दुनिया अलर्ट है. इस वायरल के चलते दुनियाभर में एक बार फिर चीन की वजह से दहशत फैल गई है. इस वायरस को लेकर केंद्र तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले कुछ हफ्तों में चीन में श्वसन संबंधी बीमारी बढ़ने की खबरों के बीच, दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अध्यक्षता में एक संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई. मीटिंग के बाद कहा गया कि यह फ्लू असामान्य नहीं है. रिपोर्ट यह भी बताती है कि वर्तमान उछाल का कारण इन्फ्लूएंजा वायरस, RSV और HMPV है - जो इस मौसम के दौरान होने वाले सामान्य रोगजनक हैं.

भारत आएंगे अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

आज अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन भारत दो दिन के भारतीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे. उनकी यह यात्रा दोनों देशों की साझेदारी के लिए खासी अहमियत रखती है. इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच 'महत्वपूर्ण और उभरती टेक्नोलॉजी पर पहल (आईसीईटी)' समेत कई रणनीतिक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 20 जनवरी को पद छोड़ने और डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने से पहले हो रही है.

India Vs Australia 5th Test:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में 157 रनों पर ही ढेर हो गए. आज मैच का तीसरा दिन है और ऑस्ट्रलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही है. भारत इस समय मैच में काफी पीछे है. अगर उसे यह आखिरी मुकाबला अपने नाम करना है तो गेंदबाजों को जल्दी आउट करना है. 

05 January 2025
22:18 PM

रूस से लगे सागर में टैंकर से तेल रिसाव होने के कारण 32 डॉल्फिन की मौत

केर्च जलडमरूमध्य में तीन हफ्ते पहले समुद्री तूफान की चपेट में आये दो टैंकर से तेल का रिसाव होने से 32 डॉल्फिन की मौत हुई है. एक पशु बचाव समूह ने रविवार को यह जानकारी दी. केर्च जलडमरूमध्य रूस के कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप को रूस के दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र से अलग करता है. रूस के डेल्फा डॉल्फिन बचाव एवं अनुसंधान केंद्र ने कहा कि ये मौतें ‘‘संभवतः ईंधन तेल का रिसाव होने से संबंधित हैं.’’ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तेल रिसाव को ‘‘पारिस्थितिक आपदा’’ करार दिया है.

21:42 PM

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत, दो लापता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चालक सहित दो लोग लापता हैं और बचाव अभियान जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना पद्दार क्षेत्र के सन्यास में हुई, जब वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट नीचे मचैल नदी में जा गिरा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और चार शव बरामद कर लिए. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. अब्दुल्ला ने कहा कि उनका कार्यालय जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है, जो लापता दो व्यक्तियों का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. उधमपुर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया.

21:14 PM

भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में बंगाल में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

दक्षिणी पश्चिम बंगाल से तीन बांग्लादेशियों को बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. नादिया जिले के कल्याणी में शनिवार को संदिग्ध रूप से घूमते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. उनकी पहचान बांग्लादेश के मदारीपुर निवासी 23-वर्षीय मोहम्मद सोहाग मीर और बारीसाल निवासी 18-वर्षीय प्रणय जयधर के रूप में हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीर ने कश्मीर घाटी का भी दौरा किया था और इस संबंध में आगे की जांच जारी है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां एनआरएस अस्पताल के निकट एक अन्य बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा, जिसके बाद उसे रोका गया. उन्होंने बताया कि जब उससे पूछताछ की गई तो वह भारत आने के लिए कोई वैध यात्रा दस्तावेज नहीं दिखा सकी. उन्होंने बताया कि महिला कुछ दिन पहले अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर आई थी. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पड़ोसी देश में तनाव के बीच बीएसएफ और पुलिस ने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है.

20:46 PM

पश्चिम बंगाल : फर्जी पासपोर्ट गिरोह में शामिल पूर्व पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

पासपोर्ट से जुड़े आवेदनों को उचित सत्यापन के बिना मंजूरी देने के आरोप में कोलकाता पुलिस के सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक अब्दुल हुई को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि अब्दुल की गिरफ्तारी के साथ फर्जी पासपोर्ट गिरोह में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिए गए आरोपियों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. अधिकारी के मुताबिक, अब्दुल जब सुरक्षा नियंत्रण संगठन (एससीओ) से संबद्ध था, तब उसने कई आवेदकों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने में कथित तौर पर अहम भूमिका निभाई थी. एससीओ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से प्राप्त आवेदनों की जांच करता है. अधिकारी के अनुसार, अक्टूबर 2023 में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले अब्दुल को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अशोक नगर इलाके में स्थित उसके घर से शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया.

20:19 PM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को यहां एक ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया और कहा कि राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में इस तकनीक के इस्तेमाल की संभावनाएं हैं. यादव ने इस केंद्र के उद्घाटन समारोह में कहा कि ड्रोन तकनीक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबसे प्रिय विषयों में से एक है और उनके नेतृत्व में देश इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को 2030 तक ड्रोन तकनीक का वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना पेश की है और इसके मद्देनजर मध्यप्रदेश इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘क्षेत्रफल के लिहाज से मध्यप्रदेश, राजस्थान के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. मध्यप्रदेश में विशाल वन क्षेत्र भी है. इसलिए मध्यप्रदेश में ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल का महत्व और बढ़ जाता है.’’

19:55 PM

प्रयागराज में नक्सली गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

प्रयागरामें यूपी एटीएस की बड़ी कार्यवाही यूपी एटीएस ने प्रयागराज के तेलियरगंज से नक्सली को गिरफ्तार किया नक्सली गतिविधियों में लिप्त मनीष गिरफ्तार.

19:27 PM

ममता का बीएसएफ पर घुसपैठ कराने का आरोप लगाना सुरक्षा बलों का अपमान : शुभेंदु

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उनकी इस टिप्पणी की आलोचना की कि बीएसएफ केंद्र सरकार के एजेंडे के तहत बांग्लादेश से घुसपैठ की इजाजत दे रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी सुरक्षा बलों का अपमान है. शुभेंदु ने ममता पर अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘घटिया’ राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित असम में प्रशासन ने अवैध आव्रजन को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम किया है. शुभेंदु ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार घुसपैठियों को वोट बैंक बना रही है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठ के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को दोषी ठहराना “राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 75,000 कर्मियों और 33,000 बीएसएफ कर्मियों का अपमान है.”

18:43 PM

बस में लगी आग, चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ा हादसा होने से रोका

पुणे जिले के पिंपरी चिचवड़ शहर में रविवार को यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि जगताप डेरी चौक पर सुबह हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अधिकारी ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि बस चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए और यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने को कहा. उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई. अधिकारी ने बताया, ‘‘इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. बस चालक की सूझबूझ के कारण एक हादसा टल गया.’’

18:19 PM

छात्राओं के शौचालयों में तांकझांक के आरोप में दो गिरफ्तार, कॉलेज प्राचार्य समेत सात पर मामला दर्ज

हैदराबाद के पास मेडचल में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की कुछ छात्राओं ने खाना बनाने वाले कर्मचारियों पर छात्रावास के शौचालय में उनकी वीडियो बनाने का आरोप लगाया जिसके बाद दो लोगों को ‘ताक-झांक’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक और दो जनवरी को कॉलेज में ताक-झांक के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के बाद, कॉलेज के प्रचार्य, निदेशक और अध्यक्ष सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इनमें दो गिरफ्तार व्यक्ति भी शामिल थे. छात्राओं की शिकायत के आधार पर मेडचल थाने में पॉक्सो अधिनियम के अलावा, संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के दौरान पुलिस ने 20 वर्षीय दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिन पर छात्राओं के शौचालयों में झांकने का आरोप है.

17:51 PM

अयोध्या में 11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में रा‍‍म मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर 11 से 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन किया जाएगा. रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को पहले दिन 11 बजे गर्भगृह में श्रीरामलला का अभिषेक करेंगे और उसके बाद अंगद टीला पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले वर्ष मंदिर में भगवान श्री राम के बाल रूप ‘रामलला’ की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी. रविवार को जारी बयान में कहा गया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 जनवरी को ही सोनू निगम, शंकर महादेवन व मालिनी अवस्थी समेत कई मशहूर कलाकारों का गाया भजन भी रिलीज किया जाएगा.

17:31 PM

बांग्लादेश ने भारत में न्यायाधीशों के प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम को रद्द किया

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को एक पूर्व अधिसूचना को निरस्त करते हुए भारत में 50 न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम को रद्द कर दिया. विधि मंत्रालय के प्रवक्ता ने विस्तृत विवरण दिये बिना बताया, ‘‘अधिसूचना रद्द कर दी गई है.’’ समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है. सरकारी बांग्लादेश संबाद संस्था ने एक दिन पहले यह खबर दी थी कि जिसमें कहा गया था कि निचली अदालतों के 50 न्यायाधीश 10 फरवरी से मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी और राज्य न्यायिक अकादमी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित प्रशिक्षु न्यायाधीशों में जिला एवं सत्र न्यायाधीश या इसके समकक्ष अधिकारी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संयुक्त जिला न्यायाधीश, वरिष्ठ सहायक न्यायाधीश और सहायक न्यायाधीश शामिल थे. भारत सरकार को प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सारा खर्च वहन करना था.

16:49 PM

एनसीबी ने मुंबई हवाई अड्डे पर अवैध तरीके से भेजी जा रहीं दवाइयों और सिगरेट की खेप जब्त की

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल पर अवैध रूप से भेजी जा रहीं दवाइयों (74,000 कैप्सूल) और नकली ब्रांड के 2.44 लाख सिगरेट की खेप जब्त की है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की मुंबई इकाई को एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के बारे में सूचना मिली थी जो भारत से अवैध रूप से दवाइयों की खरीद कर उन्हें विदेशी ग्राहकों तक पहुंचा रहा है. उन्होंने बताया कि पुष्टि होने के बाद एजेंसी ने रसद कंपनी के दो कंटेनर पर नजर रखी और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल पर उन्हें रोक दिया. अधिकारी ने बताया कि की टीम ने शुक्रवार और शनिवार को एक अभियान के तहत अवैध रूप से भेजी जा रही दवाइयों के 74,000 कैप्सूल और नकली ब्रांड के 2.44 लाख सिगरेट जब्त किये. उन्होंने बताया कि जब्त की गई दवाइयों की कीमत 75 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि खेप को लंदन भेजा जाना था और इसे खाद्य पदार्थों के बीच छिपाया गया था. अधिकारी ने बताया कि दो कूरियर और रसद कंपनी जांच के घेरे में है.

16:18 PM

ओडिशा में डंपर ने कार को मारी टक्कर : दो भाजपा नेताओं की मौत

ओडिशा के संबलपुर जिले में शनिवार देर रात एक डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देबेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है. नायक भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष थे, जबकि छुरिया पूर्व सरपंच. दोनों ही वरिष्ठ भाजपा नेता नौरी नायक के करीबी माने जाते थे. पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना बुर्ला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)- 53 पर देर रात करीब 1.30 बजे हुई. उसके मुताबिक, कार में चालक समेत छह लोग सवार थे और वे भुवनेश्वर से करडोला स्थित अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि सभी छह लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का वहां इलाज चल रहा है.

15:48 PM

प्रधानमंत्री जी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहेः केजरीवाल

प्रधानमंत्री जी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं. दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे.

15:09 PM

कुमार विश्वास को किसी के निजी जीवन में दख़ल देने का कोई अधिकार नहीं: किशोरी लाल शर्मा

कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रविवार को कवि कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें किसी की निजी जिंदगी में दखल देने का अधिकार नहीं है. विश्वास ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर के बेटे का नाम तैमूर रखे जाने पर हाल में एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आवास का नाम ‘रामायण’ होने को लेकर भी एक विवादित टिप्पणी की थी. शर्मा ने कुमार विश्वास के इन विवादित बयानों के बारे में पूछे जाने पर यहां पत्रकारों से कहा कि वह बड़े कवि हैं और उन्हें किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहिए.

13:20 PM

AAPदा नहीं सहेंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में संबोधित करते हुए कहा कि अगले 25 साल दिल्ली के बहुत अहम हैं और भाजपा ही दिल्ली का विकास कर सकती है. पीएम मोदी ने इस दौरान AAPदा नहीं सहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि दिल्ली में भी कमल खिलने वाला है.

13:19 PM

हर 15 मिनट में मिलेगी ट्रेन

रव‍िवार शाम 5 बजे से ही नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. दिल्ली से मेरठ की दिशा में पहले परिचालित स्टेशन, न्यू अशोक नगर स्टेशन, से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है. इस सेक्शन पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत ट्रेन के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ गया है.

13:10 PM

कुल 11 स्टेशन होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन कर दिया है. इसके बाद पीएम ने क्यूआर कोड स्कैन कर ट्रेन का टिकट ले सफर भी किया. इस यात्रा में उनके साथ स्कूली बच्चे भी साथ दिखे. इस दौरान कुछ स्कूली बच्चों से बातचीत भी की. साथ ही बच्चों ने प्रधानमंत्री को तोहफे भी दिए. बच्चों ने अपने हाथ से बने पोस्टर और पेंटिंग पीएम मोदी को बड़े प्यार से भेंट किए. साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा यात्रियों के लिए ऑपरेशनल है. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड 55 किलोमीटर तक विस्तारित हो जाएगा, इसमें कुल 11 स्टेशन होंगे.

13:00 PM

पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के चलते कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सभी लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले दो महीने पहले तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

12:52 PM

किश्तवाड़ हादसे में 4 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक गाड़ी खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि हादसे में 4 लोगों की जान चली गई है, जबकि 2 अन्य लापता बताए हैं. हादसा किश्तवाड़ के मस्सू पद्दार इलाके में हुआ है. 

12:06 PM

जापानीज पार्क पहुंचे पीएम मोदी

साहिबाबाद कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी जापानीज पार्क पहुंच गए हैं.

11:38 AM

स्कूली बच्चों से मिले पीएम

साहिबाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सवारी करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की.

11:29 AM

साहिबाबाद पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबिबाद स्टेशन पर पहुंच चुके हैं. आज वो दिल्लीवासियों को 12200 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं. 

10:44 AM

कोहरे के चलते श्रीनगर में देर से उड़े विमान

अधिकारियों ने कहा,'श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुबह-सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर थी, जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. सभी एयरलाइनों ने सुबह 10 बजे के बाद अपनी उड़ानें स्थगित की गई थीं.' अधिकारी ने कहा कि विजिबिलिटी में मामूली सुधार के साथ अब तक 10 उड़ानें रद्द की गई हैं. शनिवार को भी घने कोहरे की वजह से हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ, जिससे उड़ानों में देरी हुई और कई उड़ानें डायवर्ट की गईं.

10:42 AM

कल्याण जी ने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं: योगी

यूपी के पूर्व सीएम और राज्यपाल कल्याण सिंह की जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'उनकी कार्यकुशलता, उनकी मेहनत और उनकी प्रशासनिक क्षमता का लोहा हर व्यक्ति मानता था. अक्सर ऐसा होता है कि लोग सत्ता के लिए अपने सिद्धांतों की बलि चढ़ा देते हैं, कुछ हासिल करने के लिए अपने मूल्यों से समझौता कर लेते हैं, लेकिन एक व्यक्तित्व ऐसा भी था जिसने अपने मूल्यों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान और उसके बाद भी उन्होंने प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा दी और 1990 के दशक की शुरुआत में और उसके बाद भी प्रशासनिक दक्षता को परिपूर्ण करने के लिए जो प्रयास शुरू किए गए, उसने एक नए उत्तर प्रदेश की परिकल्पना दी.'

09:59 AM

पुलिस स्टेशन पहुंचे अल्लू अर्जुन

तेलंगाना: एक्टर अल्लू अर्जुन हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे. संध्या थिएटर घटना मामले में अदालत के ज़रिए नियमित जमानत दिए जाने के बाद अल्लू अर्जुन ने कल नामपल्ली में मेट्रोपॉलिटन क्रिमिनल कोर्ट में जमानत दाखिल की.

09:42 AM

दिल्ली में मिला और बांग्लादेशी

दिल्ली में एक और बांग्लादेशी रिपोर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि पालम विहार इलाके से पकड़े गए बांग्लादेशी की पहचान शहीदुल इस्लाम के तौर पर हुई. पुलिस के मुताबिक शहीदुल इस्लाम पिछले 3 साल से दिल्ली में रह रहा था उसके पास भारत के कोई भी दस्तावेज नहीं थे उसके पास कुछ बांग्लादेशी दस्तावेजों की फोटो कॉपी बरामद हुई है शहीदुल इस्लाम पालम विहार के मंगलापुरी में किराए का कमरा खोज रहा था इस दौरान उसे पकड़ा गया.

09:41 AM

जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डरगावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों में 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 3-1 से जीत ली.

09:06 AM

जम्मू-कश्मीर में जारी है ठंड का असर

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में तापमान माइनस से नीचे बना हुआ है और शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है, जिससे शीतलहर जारी है. यहां देखिए डल झील का ताजा मंजर.

09:02 AM

दिल्ली में जारी है शीतलहर का प्रकोप

दिल्ली में इस समय शीतलहर का प्रकोप जारी है. रविवार को तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तेज हवाएं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हैं. इससे ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने सुबह के समय घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे शहर में विजिबिलिटी कम हो सकती है. शाम और रात में भी धुंध और हल्का कोहरा रहने की संभावना है, जिससे हवा की गुणवत्ता और विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा.

09:00 AM

5वें टेस्ट में भारत को करारी हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 5वें और आखिरी मैच में भी भारत को शिकसत मिल गई है. ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है. 

07:52 AM

जब तक लोग नहीं जागेंगे, कुछ नहीं होगा

BPSC विरोध प्रदर्शन: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा,'जो व्यक्ति 20 साल से लोगों की बात नहीं सुन रहा, वह 4 दिन में लोगों के सामने कैसे सरेंडर कर देगा. जब तक बिहार की जनता नहीं जागेगी, तब तक कोई सुधार नहीं होगा. इन लोगों को समझना होगा कि जनता की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है. यह तभी होगा जब लोग जागेंगे और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आएंगे. लोगों को धर्म, जाति और मुफ्तखोरी से परे सोचना शुरू करना होगा और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के बारे में सोचना शुरू करना होगा.'

07:50 AM

कोल्ड वेव के चलते ट्रेनें लेट

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप जारी है, कोहरे की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. यहां देखिए स्टेशन का नजारा.

07:48 AM

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंगा प्रल्हाद जोशी

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंगा मंदिर में पूजा की. इस मौके पर उन्होंने कहा,'मैंने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां आकर आरती में शामिल होना एक अद्भुत अनुभव था.'

07:46 AM

दुनिया का सबसे बड़ा ओपन एयर थिएटर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और संबलपुर के सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के बरगढ़ जिले में दुनिया के सबसे बड़े ओपन-एयर थिएटर, प्रसिद्ध 'धनु यात्रा' महोत्सव में भाग लिया.

07:46 AM

भारत आएंगे अमेरिकी NSA

रविवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन भारत दो दिन के भारतीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे. उनकी यह यात्रा दोनों देशों की साझेदारी के लिए खासी अहमियत रखती है. इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच 'महत्वपूर्ण और उभरती टेक्नोलॉजी पर पहल (आईसीईटी)' समेत कई रणनीतिक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 20 जनवरी को पद छोड़ने और डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने से पहले हो रही है.

07:45 AM

दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का उद्घान

मोदी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बने 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे. यह दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का पहला खंड है जिसका उद्घाटन किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी के कुछ हिस्सों समेत अन्य इलाकों को फायदा होगा. 

07:43 AM

रिठाला-कुंडली की रखी जाएगी आधारशिला

मोदी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखेंगे. इसके निर्माण पर करीब 6,230 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा. इससे विस्तारित रेड लाइन के जरिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा सुगम हो जाएगी. वह रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका निर्माण करीब 185 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

07:41 AM

साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर कॉरिडोर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे.

07:40 AM

दिल्ली को पीएम मोदी देंगे 12200 करोड़ का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 12200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार वह साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली को अपना पहला नमो भारत कनेक्टिविटी मिल जाएगा. इसके बाद दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा..

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news