Advertisement
trendingPhotos754108
photoDetails1hindi

IPL 2020 KXIP vs RCB: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच का पूरा किस्सा

दुबई के मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया जो पूरी तरह एकतरफा रहा.

टॉस के बॉस

1/13
टॉस के बॉस

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. (फोटो-BCCI/IPL)

पंजाब की ओपनिंग जोड़ी

2/13
पंजाब की ओपनिंग जोड़ी

कप्तान केएल राहुल ने ओपनिंग पार्टनर मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर 57 रन जोड़े (फोटो-BCCI/IPL)

मयंक अग्रवाल आउट

3/13
मयंक अग्रवाल आउट

अपने पहले मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल आरसीबी के खिलाफ 20 गेंदों में 26 रन ही बना सके. (फोटो-BCCI/IPL)

केएल राहुल राहुल का धमाका

4/13
केएल राहुल राहुल का धमाका

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने 69 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्के की मदद से 132 रन की तूफानी पारी खेली और नाबाद रहे. इसी पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए.

कोहली ने राहुल के 2 कैच छोड़े

5/13
कोहली ने राहुल के 2 कैच छोड़े

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल को मैच के 17 और 18वें ओवर में कैच छोड़कर 2 बार जीवनदान दिया. (फोटो-BCCI/IPL)

शिवम दुबे की गेंदबाजी

6/13
शिवम दुबे की गेंदबाजी

आरसीबी की तरफ से शिवम दुबे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, उन्होंने मैक्सवेल और पूरन का विकेट लिया. (फोटो-BCCI/IPL)

आसीबी को पहला झटका

7/13
आसीबी को पहला झटका

शेल्डन कॉरटेल ने आरसीबी को पहला झटका दिया, हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले देवदत्त पडीक्कल महज 1 रन ही बना सके. (फोटो-BCCI/IPL)

आरोन फिंच

8/13
आरोन फिंच

ओपनर आरोन फिंच भी ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके और 20 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. (फोटो-BCCI/IPL)

नाकाम हुए विराट कोहली

9/13
नाकाम हुए विराट कोहली

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वो महज 1 रन बानकर पवेलियन वापस लौट गए. (फोटो-BCCI/IPL)

डिविलियर्स की कोशिश

10/13
डिविलियर्स की कोशिश

'मिस्टर 360 डिग्री' एबी डिविलियर्स ने आरसीबी की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो 18 गेंदों में 28 रन ही बना सके. (फोटो-BCCI/IPL)

वॉशिंग्टन सुंदर की बैटिंग

11/13
वॉशिंग्टन सुंदर की बैटिंग

वॉशिंग्टन सुंदर सुंदर ने भी अच्छी कोशिश की, लेकिन वो 27 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इस टीम का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पंजाब ने ये मैच 97 रन से जीत लिया. (फोटो-BCCI/IPL)

प्रीति जिंटा की मौजूदगी

12/13
प्रीति जिंटा की मौजूदगी

किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा दुबई के स्टेडियम में मौजूद रहीं और पूरे मैच में अपनी टीम को चियर करती हुई दिंखीं. (फोटो-BCCI/IPL)

जीत के हीरो केएल राहुल

13/13
जीत के हीरो केएल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से शानदार पारी खेलने के लिए केएल राहुल को 'मैच ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. (फोटो-BCCI/IPL)

ट्रेन्डिंग फोटोज़