Olympic Games defective Medals: पेरिस ओलंपिक 2024 में वितरित किए गए 'डिफेक्टिव मेडल' को लेकर इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल (आईओसी) ने बड़ा फैसला किया है. उसने सोमवार को कहा कि इन पदकों को समान मेडल से बदल दिया जाएगा.
Trending Photos
Olympic Games defective Medals: पेरिस ओलंपिक 2024 में वितरित किए गए 'डिफेक्टिव मेडल' को लेकर इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल (आईओसी) ने बड़ा फैसला किया है. उसने सोमवार को कहा कि इन पदकों को समान मेडल से बदल दिया जाएगा. पेरिस ओलंपिक के समाप्त होने के कुछ दिन बाद कई एथलीटों ने इस मामले को उठाया कि मेडल खराब हो रहे हैं. उसके रंग उतर रहे हैं और वह दिखने में खराब लग रहा है.
आईओसी ने क्या कहा?
अब आईओसी ने इन मामलों पर संज्ञान ले लिया है. उसने कहा, ''पेरिस 2024 ओलंपिक खेल आयोजन समिति, पदकों के निर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण के लिए जिम्मेदार संस्था मोनने डी पेरिस (फ्रांसीसी राज्य टकसाल) के साथ मिलकर काम कर रही है. इससे मेडल के बारे में किसी भी शिकायत का आकलन किया जा सकता है और परिस्थितियों के साथ-साथ कारणों को समझा जाएगा.''
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: गावस्कर और पठान ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम, 4 दिग्गजों को कर दिया बाहर
डिफेक्टिव शब्द का खंडन
आईओसी ने आगे कहा, ''डिफेक्टिव मेडल को व्यवस्थित रूप से मोनने डी पेरिस द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा और समान रूप से उत्कीर्ण किया जाएगा. रिप्लेसमेंट प्रक्रिया आने वाले हफ्तों में शुरू होनी चाहिए.'' मोनने डी पेरिस के एक प्रवक्ता ने 'डिफेक्टिव' शब्द का खंडन किया और कहा कि अगस्त के महीने से खराब होने के रूप में एथलीटों द्वारा इंगित किए गए मेडल को पहले ही बदल दिया गया है.
खराब मेडलों को बदला जा रहा
उन्होंने कहा, ''हमने अगस्त से सभी खराब मेडल को बदल दिया है और हम पहले की तरह ही पेशेवर तरीके से ऐसा करना जारी रखेंगे.'' उन्होंने कहा कि रिप्लेसमेंट चल रहा है और अनुरोध आने पर यह किया जा रहा था. फ्रांसीसी ऑनलाइन मीडिया आउटलेट ला लेट्रे के अनुसार, 100 से अधिक डिफेक्टिव मेडल असंतुष्ट एथलीटों द्वारा लौटाए गए हैं. जिन्होंने अपने पुरस्कारों को बिगड़ते हुए देखा है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Squad List: चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेंगे ये खिलाड़ी, 8 में से 6 देशों की आ गई लिस्ट, 2 टीमों का इंतजार
ओलंपियन ने की थी शिकायत
पेरिस खेलों के कुछ ओलंपियन ने सोशल मीडिया पर अपने मेडल की तस्वीरें शेयर की थी. ऐसा ही एक एथलीट अमेरिकी स्केटबोर्डर न्याजा ह्यूस्टन थे, जिन्होंने 29 जुलाई को स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. दस दिन बाद उन्होंने अपने मेडल की एक तस्वीर पोस्ट की, जहां उन्होंने इसकी गुणवत्ता के बारे में शिकायत की.
खिलाड़ियों को 5084 मेडल दिए गए
पेरिस 2024 के लिए 5084 गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल लक्जरी ज्वैलरी और घड़ी फर्म चौमेट (एलवीएमएच समूह का हिस्सा) द्वारा डिजाइन किए गए थे. ये सभी मोनने डी पेरिस द्वारा निर्मित किए गए थे. प्रत्येक मेडल में पेरिसियन स्मारक की परिचालन कंपनी के स्टॉक से लिए गए एफिल टॉवर का एक छोटा सा टुकड़ा होता है.