Mohan Bhagwat: खरगे ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोगों को 1947 में मिली आजादी याद नहीं है क्योंकि उनके वैचारिक पूर्वजों का स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं है. खरगे ने यह भी कहा कि वो आजादी के लिए कभी लड़े नहीं कभी जेल नहीं गए.
Trending Photos
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन हो गया है. बुधवार को सोनिया गांधी ने इसका उद्घाटन किया है. इसके समारोह में बोलते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बीजेपी-आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है. अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के सच्ची स्वतंत्रता वाले बयान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने यह कह दिया कि यदि वह इसी तरह का बयान देते रहे तो देश में उनका घूमना-फिरना मुश्किल हो जाएगा.
असल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के बाद पार्टी नेताओं को संबोधित करते कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोगों को 1947 में मिली आजादी याद नहीं है क्योंकि उनके वैचारिक पूर्वजों का स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं है. खरगे ने यह भी कहा कि वो आजादी के लिए कभी लड़े नहीं, कभी जेल नहीं गए, इसलिए उन्हें आजादी के बारे में कुछ याद ही नहीं है... हमारे लोग लड़े थे, जान गंवाई थी, इसलिए हम आजादी को याद करते हैं.
हुआ यह कि मोहन भागवत ने सोमवार को कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इसी दिन मिली थी. खरगे ने भागवत के इसी बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि आजादी मिलने के बाद वह इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
'घूमना-फिरना बड़ा मुश्किल हो जाएगा'
खरगे ने कहा कि भागवत के बयान की मैं निंदा करता हूं और वह अगर ऐसे ही बयान देते रहे तो हिंदुस्तान में उनका घूमना-फिरना बड़ा मुश्किल हो जाएगा. हालांकि क्यों बंद हो जाएगा, खरगे ने यह नहीं बताया. वहीं कांग्रेस के नए मुख्यालय के बारे में पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि यह दफ्तर उसी इलाके में बना है जहां हमारे नायकों ने सोचा था.एजेंसी इनपुट