Shan-e-Punjab catches fire: पंजाब के लुधियाना में शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के ब्रेक में आग लग गई. यह घटना अमृतसर और दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन के लुधियाना रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद हुई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
Trending Photos
Fire breaks out in train near Ludhiana: लुधियाना में खन्ना के पास मंगलवार देर शाम दिल्ली जा रही शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के ब्रेक में आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अमृतसर-दिल्ली ट्रेन के लुधियाना रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद हुई. करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद एक कोच के ब्रेक में आग लग गई. धुआं उठता देख घबराए कुछ यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को चावा-पायल रेलवे स्टेशन पर रोका गया और आग बुझा दी गई.
चावा-पायल स्टेशन पर बुझाई गई आग
अधिकारियों ने बताया कि शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को चावा-पायल रेलवे स्टेशन पर रोका गया और आग बुझा दी गई. बता दें कि बीते गुरुवार को ही झारखंड के पलामू जिले में एक निरीक्षण ट्रेन में आग लग गई थी, जिससे क्षेत्र में रेल सेवाएं एक घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रही थीं. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि यह घटना गढ़वा रोड जंक्शन स्टेशन पर हुई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारी के मुताबिक, ‘शुरुआती जांच से पता चला है कि ट्रेन में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. हालांकि, घटना के पीछे की असली वजह विस्तृत जांच के बाद ही पता चल सकेगी.’
8 जनवरी को स्टेशन पर पहुंची थी निरीक्षण ट्रेन
अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि निरीक्षण ट्रेन बुधवार 8 जनवरी को पूर्व-मध्य रेलवे क्षेत्र के धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशन पर पहुंची थी. बिश्रामपुर के उप मंडल पुलिस अधिकारी यानी कि SDPO आलोक कुमार टूटी ने बताया था कि फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग की लपटों पर काबू पाया. उन्होंने कहा था, ‘राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) आग लगने की वजहों की जांच कर रही है.’ रेलवे के एक अफसर ने बताया कि घटना के कारण टोरी-गढ़वा रोड, गढ़वा रोड-सोन नगर और गढ़वा रोड-चोपन खंड पर ट्रेनों की आवाजाही एक घंटे से भी ज्यादा समय तक प्रभावित रही. इनपुट भाषा से भी