Birthday Special: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी लग्जरी लाइफ जीने के लिए अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. अभिनेता कल 40 साल के होने वाले है. इस दौरान हम आपको बताने जा रहे है कि उनके पास कितनी नेटवर्थ है और उनकी पत्नी उनसे कितना ज्यादा रईस है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने काफी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार बन चुके हैं. उन्हीं में एक हैंडसम स्टार भी हैं जिसने इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत करके एक मुकाम हासिल किया है. इस एक्टर ने शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का पॉपुलर स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के अपनी एक पहचान बनाई है.
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म राजधानी दिल्ली में 16 जनवरी, 1985 को हुआ है. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर बीकॉम की पढ़ाई की. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग में अपना कदम रखा और अपने पर्सनल खर्चों के लिए मॉडलिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान लंबे समय तक मॉडलिंग की दुनिया में उनका जलवा बना रहा.
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक पंजाबी मिडल क्लास फैमिली से आते हैं. उनके पिता सुनील मल्होत्रा नेवी ऑफिसर हैं और माता रीमा मल्होत्रा हाउसवाइफ हैं. वहीं सिद्धार्थ का एक बड़ा भाई हर्षद मल्होत्रा भी है. वे एक बैंकिंग इंडस्ट्री में काम करते हैं और एक बेटे के पिता हैं. वहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ उन्होंने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की. ये इंस्टाग्राम का एक बेस्ट कपल बन गया और हर कोई उनकी जोड़ी को काफी पसंद करने लगा. बता दें कि कियारा आडवाणी सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती है.
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने वरून धवन को कड़ी टक्कर दी थी और चारों तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा के ही चर्चे हो रहे थे. अब तक सिद्धार्थ ने हंसी तो फंसी, ब्रदर्स, एक विलेन, बार-बार देखो, कपूर एंड सन्स, जेंटलमैन, इत्तेफाक, जबरिया जोड़ी, शेरशाह, थैंक गॉड और मिशन मजनूं जैसी कई फिल्में की हैं. आखिरी फिल्म योद्धा में उन्हें देखा गया था. हालांकि इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो सिद्धार्थ परम सुंदरी में दिखेंगे. उनके अपोजिट रोल में जाह्नवी कपूर नजर आएंगी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास 'Financial Express' के अनुसार, संपत्ति लगभग 20 मिलियन डॉलर है और उनकी पत्नी कियारा के पास कुल संपत्ति लगभग 15 मिलियन डॉलर है. कुल मिलाकर सिद्धार्थ और कियारा के पास कुल संपत्ति लगभग $35 मिलियन होने का अनुमान है. ये आंकड़ा 2024 के अनुसार दिया गया है. इसी के साथ-साथ कियारा एक ऑडी A8L चलाती हैं. उनके पास BMW 530d भी है. वहीं दूसरी ओर, सिद्धार्थ के पास एक लैंड रोवर रेंज रोवर वोग और एक मर्सिडीज-बेंज एमएल-क्लास एसयूवी है.
वहीं कल सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्मदिन है. इस मौके पर कियारा और सिद्धार्थ जन्मदिन मनाने के लिए कहीं बाहर गए हुए हैं. ये क्यूट जोड़ी मंगलवार की सुबह एयरपोर्ट पर नजर आई थी. उनके स्टाइलिश लुक ने सभी का दिल और ध्यान खींच लिया था. इस दौरान इस कपल ने एयरपोर्ट पर पैप्स को भी जमकर पोज दिए थे. वहीं देखा जाए तो सिद्धार्थ से ज्यादा संपत्ति पत्नी कियारा के पास है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़