Team India: एशिया कप इस खिलाड़ी के करियर के लिए साबित हो सकता है आखिरी! अब दिखाना ही होगा दम
Advertisement
trendingNow11337613

Team India: एशिया कप इस खिलाड़ी के करियर के लिए साबित हो सकता है आखिरी! अब दिखाना ही होगा दम

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. ये मैच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी अहम रहने वाला है. अभी तक खेले गए मैचों में ये खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ सका है. 

Photo (BCCI)

Asia Cup 2022, Team India: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया अपना अगला मैच 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद उसे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए इन दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. ये दोनों ही मैच टीम के साथ-साथ एक खिलाड़ी के लिए भी काफी अहम रहने वाले हैं. ये खिलाड़ी अभी तक खेले गए मुकाबलों में फेल रहा है, ऐसे में इस खिलाड़ी को आने वाले मैच में टीम का हिस्सा बनना है तो अब कुछ कमाल का प्रदर्शन कर के दिखाना होगा. 

इस खिलाड़ी को फॉर्म में करनी होगी वापसी 

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया का दिग्गज जादुई गेंदबाज अभी तक फ्लॉप साबित हुआ है. ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे सफल गेंदबाज है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस टूर्नामेंट में अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. वह ना विकेट हासिल कर पा रहे हैं और ना ही रन बचाने में कामयाब रहे हैं. 

बल्लेबाज जमकर बटौर रहे रन 

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एशिया कप 2022 में अभी तक तीन मैच खेले हैं. इन तीन मैचों में उन्होंने 7.75 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 1 ही विकेट हासिल किया है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दोनों ही मैचों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी महंगे साबित हुए हैं. युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में  4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8.00 की इकॉनमी से 32 रन खर्च किए थे, वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में 10.75 की इकॉनमी से 43 रन दे दिए और 1 ही विकेट अपने नाम किया. 

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका 

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया के स्क्वाड में दिग्गज जादुई गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसा खिलाड़ी भी शामिल है, ऐसे में आने वाले मैचों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब रहेगा. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास भी टीम इंडिया के लिए 51 टी20 मैच खलने का अनुभव है. उन्हें एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news