IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल ऑक्शन 2025 का इंतजार खत्म हो चुका है. 24-25 नवंबर को मेगा नीलामी में सभी टीमें अपने-अपने खेमें को मजबूत करने के लिए जद्दोजहत करती नजर आएंगी. इससे पहले मार्की प्लेयर्स के बारे में खूब चर्चा हो रही है जिनके लिए मेगा नीलामी में दो सेट बनाए गए हैं. आईए जानते हैं कि मार्की प्लेयर्स क्या होते हैं जिनके लिए मेगा नीलामी से पहले ही माहौल बन जाता है.
Trending Photos
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल ऑक्शन 2025 का इंतजार खत्म हो चुका है. 24-25 नवंबर को मेगा नीलामी में सभी टीमें अपने-अपने खेमें को मजबूत करने के लिए जद्दोजहत करती नजर आएंगी. इससे पहले मार्की प्लेयर्स के बारे में खूब चर्चा हो रही है जिनके लिए मेगा नीलामी में दो सेट बनाए गए हैं. आईए जानते हैं कि मार्की प्लेयर्स क्या होते हैं जिनके लिए मेगा नीलामी से पहले ही माहौल बन जाता है. मेगा नीलामी के लिए बनाए गए मार्की प्लेयर्स के दो सेट में कुल 12 प्लेयर्स शामिल हैं, जिनके लिए टीमों के बीच खींचा-तानी देखने को मिल सकती है.
क्या होते हैं मार्की प्लेयर्स?
आईपीएल ऑक्शन में मार्की प्लेयर्स वे खिलाड़ी होते हैं जिन्हें लीग द्वारा विशेष रूप से चुना जाता है. ऐसे प्लेयर्स पर सबसे पहले बोली लगाई जाती है. इस सभी में आईपीएल और इंटरनेशनल लेवल के नामी खिलाड़ी शामिल होत हैं. टीमें ऐसे प्लेयर्स पर खूब पैसा लुटाती नजर आती हैं. आईपीएल 2025 के मार्की प्लेयर्स की लिस्ट के सेट-1में में जॉस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क के नाम हैं. वहीं, दूसरे सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को रखा गया है.
ऋषभ पंत की बोली के लिए बेताब फैंस
दिल्ली कैपटिल्स की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया. अब पंत ऑक्शन में हैं और टीमें उनके लिए रोडमैप तैयार करने में जुटी हुई हैं. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उन्हें इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बनने की भविष्यवाणी भी कर दी है. सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है, आईपीएल 2024 की नीलामी में स्टार्क पर केकेआर की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये लुटा दिए थे.
ये भी पढ़ें.. BGT: 'सभी पंत की चर्चा करते हैं लेकिन..' द्रविड़ ने किस खिलाड़ी को बताया असली 'बाजीगर'? पुजारा की कमी करेगा पूरी
श्रेयस अय्यर पर भी नजरें
आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर पर भी नजरें रहेंगी. मार्की प्लेयर्स की बोली फैंस का ध्यान खींचने वाली होगी. 24 नवंबर को दोपहर 3 बजे से मेगा नीलामी का आगाज सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. इस लिस्ट में 366 भारतीय और शेष 208 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं.