Hat-trick in Test Cricket: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हैट्रिक विकेट लेकर सनसनी मचा दी.
Trending Photos
Hat-trick in Test Cricket: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हैट्रिक विकेट लेकर सनसनी मचा दी. उन्होंने न्यूजीलैंड की पहली पारी को 125 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे. एटकिंसन ने घातक गेंदबाजी से टीम को 155 रन की लीड दिलाई.
एटकिंसन की पहली हैट्रिक
गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी के दौरान नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को आउट कर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की. एटकिंसन ने 35वें ओवर में अपनी हैट्रिक हासिल की. उन्होंने स्मिथ को 14 रन पर आउट किया, इससे पहले हेनरी को बेन डकेट को हाथों शून्य पर आउट कराया था. एटकिंसन ने साउदी को एलबीडब्लू आउट करके हैट्रिक पूरी कर ली.
2017 के बाद पहली बार
वेलिंगटन में टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनकर एटकिंसन ने इतिहास रच दिया. वह इंग्लैंड के टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले 15वें पुरुष खिलाड़ी बन गए. वह 2017 के बाद अपने देश के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. पिछली बार मोईन अली ने 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: IPL KKR New Captain: कौन बनेगा कोलकाता नाइटराइडर्स का नया कप्तान? 5 दावेदार...रेस में रिंकू सिंह का भी नाम
टेस्ट मैचों में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज
बिली बेट्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1883
जॉनी ब्रिग्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1892
जॉर्ज लोहमैन बनाम दक्षिण अफ्रीका, पोर्ट एलिजाबेथ, 1896
जैक हर्न बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स, 1899
मौरिस एलोम बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1930
टॉम गोडार्ड बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 1938
पीटर लोडर बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 1957
डोमिनिक कॉर्क बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 1995
डैरेन गॉफ बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1999
मैथ्यू होगार्ड बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, 2004
रयान साइडबॉटम बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2008
स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम भारत, नॉटिंघम, 2011
स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम श्रीलंका, लीड्स, 2014
मोईन अली बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओवल, 2017
गस एटकिंसन बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2024
ये भी पढ़ें: भारत का सबसे बदनसीब क्रिकेटर! टेस्ट मैच में 10 विकेट और फिर टीम इंडिया से आउट, धोनी हैं कसूरवार?
मैच में अब तक क्या-क्या हुआ?
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 280 रन बनाए. उसके लिए हैरी ब्रुक ने 115 गेंद पर 123 और ओली पोप ने 78 गेंद पर 66 रन बनाए. जो रूट सिर्फ 3 रन बना सके. न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने 4 विकेट झटके. इसके बाद कीवी टीम अपनी पहली पारी में 125 रनों पर सिमट गई. केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने 4-4 विकेट झटके.