India Exit from T20 WC: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसी के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का सफर भी थम गया. धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की बहन ने इस पर एक पोस्ट शेयर किया है.
Trending Photos
Virat Kohli Sister Post: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का सफर भी गुरुवार को हार के साथ थम गया. मुकाबले के बाद तमाम भारतीय खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद फैंस बेहद निराश और भावुक नजर आए. इस बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली की बहन ने हार के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
भारत सेमीफाइनल में हारकर बाहर
एडिलेड ओवल मैदान पर भारतीय टीम को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में 10 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. धाकड़ ऑलराउंड हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 जबकि विराट ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए. इंग्लैंड ने फिर बिना कोई विकेट खोकर 16 ही ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान जोस बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने 86 रन बनाए और दोनों ही नाबाद लौटे.
विराट की बहन ने लिखा पोस्ट
विराट की बहन भावना ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. उन्होंने इसमें विराट और टीम इंडिया के लिए एक खास संदेश लिखते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए भारतीय टीम का हौसला भी बढ़ाया है. विराट ने लिखा, ‘आपने वहां अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. आप फिनिक्स की तरह उभरकर सामने आए. आप पर बहुत गर्व है. हम ऐसी परिस्थितियों में टीम का और ज्यादा सपोर्ट करते हैं क्योंकि हमें मुश्किल वक्त में हमेशा अपने परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए.’
'We should back up our family in tough time...' Virat kohli sister after Team India loss in Semifinals of T20 World Cup-2022.#ViratKohli #T20WorldCup pic.twitter.com/VPF0wXfxdE
— Tarun Vats/ तरुण वत्स (@vatstk) November 11, 2022
खूब चला विराट का बल्ला
भारत भले ही फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया लेकिन विराट ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से खूब कमाल दिखाया. उन्होंने 6 पारियों में कुल 296 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे. इसी के साथ वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी बन गए.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर