Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन में बड़ी कीमत पर वेंकटेश अय्यर को खरीदा है. उसने अय्यर के लिए नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
Trending Photos
Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन में बड़ी कीमत पर वेंकटेश अय्यर को खरीदा है. उसने अय्यर के लिए नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अब इस ऑलराउंडर ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वह फिलहाल पीएचडी की डिग्री हासिल करने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते हुए पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी है. मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी को डॉक्टरेट की उपाधि मिल जाएगी. ऐसे में उनका नाम डॉक्टर वेंकटेश अय्यर हो जाएगा.
वेंकटेश अय्यर ने क्या कहा?
अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''अगर मैं एक ही समय में दो काम कर सकता हूं, तो मैं जरूर करूंगा. पढ़ाई करने से मैदान पर बेहतर फैसले लेने में भी मदद मिलती है. मैं चाहता हूं कि क्रिकेटर सिर्फ क्रिकेट का ज्ञान ही न सीखें, बल्कि सामान्य ज्ञान भी सीखें. अगर आप अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं, तो आपको जरूर करना चाहिए. मैं फिलहाल अपनी पीएचडी (फाइनेंस) कर रहा हूं. अगली बार आप मेरा इंटरव्यू डॉ. वेंकटेश अय्यर के रूप में लेंगे.''
ये भी पढ़ें: Explained: WTC Final में कैसे पहुंचेगा भारत? मझधार में रोहित शर्मा की टीम, ये हैं 9 टीमों के समीकरण
60 साल की उम्र तक नहीं खेल सकते: वेंकटेश
वेंकटेश ने कहा, ''जब तक हम जीवित हैं, तब तक पढ़ाई हमारे साथ रहती है. हम 60 साल की उम्र तक नहीं खेल सकते. आपको समझना होगा कि क्रिकेट थोड़े समय के लिए ही होता है. उसके बाद अगर आप अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं, तो पढ़ाई जरूरी है. पढ़ाई की वजह से मैं कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहता हूं.'' वेंकटेश को 2021 में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा गया था और उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे चरण में सभी को प्रभावित किया था. अगले सीजन में उन्हें 8 करोड़ रुपये की कीमत मिली. उनके प्रदर्शन के बाद उन्हें अगले दो सीजन के लिए फ्रैंचाइजी ने बरकरार रखा.
ये भी पढ़ें: प्लेइंग-11 में नहीं मिली जगह तो सचिन तेंदुलकर की बैटिंग पर उठाए थे सवाल, फिर ऐसे खुली विनोद कांबली की पोल
बड़ी कीमत में बिकने का दबाव
29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि हालांकि कीमत के कारण उन पर थोड़ा दबाव है, लेकिन आईपीएल शुरू होने पर यह मायने नहीं रखेगा. वेंकटेश ने कहा, ''कल मैं जहां था, वहां से लेकर भविष्य में बैंक बैलेंस के मामले में मैं जहां रहूंगा, यह एक बड़ी छलांग है. अगर मैं कहूं कि प्राइस टैग का कोई दबाव नहीं होगा तो मैं झूठ बोलूंगा. हम सभी एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां सोशल मीडिया बहुत सक्रिय है, जहां हम जानते हैं कि लोग आपके बारे में बात कर रहे हैं, जहां बहुत सारे विश्लेषक आपके बारे में बात कर रहे हैं. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दूं. लेकिन एक बार आईपीएल शुरू होने के बाद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको 20 लाख रुपये में चुना गया या 20 करोड़ रुपये में. आप एक टीम का हिस्सा हैं, आपको एक निश्चित भूमिका दी जाएगी. यह आपका कर्तव्य है कि आप उस भूमिका को पूरा करने का प्रयास करें.''