KL Rahul Injury: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फॉर्म में चल रहे इकलौते भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर अच्छी खबर नहीं आई है. वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं.
Trending Photos
KL Rahul Injury: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फॉर्म में चल रहे इकलौते भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर अच्छी खबर नहीं आई है. वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनके हाथ में चोट लगी है. सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. अगर राहुल मेलबर्न टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनकी जगह ओपनिंग कौन करेगा?
चोट की गंभीरता का पता नहीं
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, गाबा में तीसरे टेस्ट के बाद भारत के पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान राहुल के दाहिने हाथ में चोट लगी थी और वह असहज महसूस कर रहे थे. चोट लगने के बाद टीम के फिजियो ने राहुल का इलाज किया. चोट की गंभीरता का अभी पता नहीं चल पाया है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस मामले में कुछ नहीं बताया है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में राहुल के मेडिकल हेल्प लेते हुए देखा गया है.
राहुल अगर बाहर होते तो ये 2 बल्लेबाज कर सकते हैं ओपनिंग:
रोहित शर्मा: कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के मुख्य ओपनर हैं. वह पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे और उनकी जगह ओपनिंग करने वाले राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद रोहित ने फैसला किया कि वह मध्यक्रम में खेलेंगे और राहुल ओपनिंग करना जारी रखेंगे. अगर मेलबर्न टेस्ट में राहुल नहीं खेलते हैं तो रोहित फिर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं.
शुभमन गिल: भारत के युवा स्टार शुभमन गिल के पास ओपनिंग करने का लंबा अनुभव है. वह फिलहाल तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं. शुभमन की राहुल की अनुपस्थिति में ओपनिंग कर सकते हैं. उनके स्थान पर देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है. देवदत्त पर्थ टेस्ट में फेल हो गए थे. वह पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 25 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्हें फिर से प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 10 साल से मेलबर्न में टेस्ट नहीं हारा भारत, रोहित शर्मा के पास रहाणे-कोहली के क्लब में शामिल होने का मौका
राहुल ने नहीं किया निराश
राहुल मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां दोनों टीमों के अधिकांश बल्लेबाज लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं राहुल लगभग सभी पारियों में ठोस दिखे हैं. वह पहले टेस्ट से ही भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ओपनर नहीं खेल पाए थे. रोहित ने अपना ओपनिंग स्लॉट राहुल को दिया और 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जरा भी निराश नहीं किया.
ये भी पढ़ें: मेलबर्न में कौन नंबर-1? सचिन तेंदुलकर का टूटेगा रिकॉर्ड! इतिहास रचने के करीब विराट कोहली
राहुल के खाते में 235 रन
राहुल भारतीय टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने छह पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं. उन्होंने दो अर्धशतक बनाए हैं और शतक के करीब पहुंचे हैं, लेकिन अंत में चूक गए. उन्होंने गाबा में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाए और भारत को फॉलो-ऑन और संभावित हार से बचाने में अहम भूमिका निभाई. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने पर्थ में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे, जिसकी मदद से भारत ने 487/6 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत को कुछ और अभ्यास सत्रों में हिस्सा लेना है. टीम इंडिया दुआ करेगी कि उनका झटका बड़ा न हो.