IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है. 31 अक्टूबर को रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद कई बड़ी टीमों के चर्चे तेज हैं. जिसमें से एक नाम शाहरुख खान की टीम केकेआर का भी है, जिन्होंने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को दरकिनार कर हैरान कर दिया. अब शाहरुख टीम के एक अन्य दिग्गज को मिस करते नजर आए.
Trending Photos
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है. 31 अक्टूबर को रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद कई बड़ी टीमों के चर्चे तेज हैं. जिसमें से एक नाम शाहरुख खान की टीम केकेआर का भी है, जिन्होंने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को दरकिनार कर हैरान कर दिया. अब शाहरुख टीम के एक अन्य दिग्गज को मिस करते नजर आए. हम बात कर रहे हैं गौतम गंभीर की, जिनके बर्थडे विश का रिप्लाई शाहरुख खान ने अलग अंदाज में दिया.
59 साल के हुए शाहरुख
किंग खान 2 नवंबर 2024 को 59 साल के हो चुके हैं. गौतम गंभीर ने उनके बर्थडे पर खास बधाई दी. केकेआर के पूर्व कप्तान और मेंटॉर गंभीर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'उस शख्स के लिए जो हर बार 25 साल का हो जाता है. हर बीतते साल के साथ आपकी एनर्जी, करिश्मा और चार्म बढ़ता ही जाता है. आप हमेशा मोहब्बत फैलाते रहें शाहरुख खान.' जिसके जवाब में शाहरुख खान ने जबरदस्त रिप्लाई किया.
क्या बोले शाहरुख खान?
शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को रिप्लाई देते हुए लिखा, 'मैं 25 साल का हूं? मुझे लगा था मैं और जवान हूं… हा हा… प्रेरणा बनने के लिए शुक्रिया गौतम गंभीर. और जो सच्चाई आप जिंदगी में लाते हो. आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे. लव यू.'
ये भी पढ़ें.. मेडिकल रिपोर्ट में मु्क्केबाज इमान खलीफ की पोल, हरभजन हुए आगबबूला, गोल्ड छीनने की मांग
श्रेयस अय्यर हुए इग्नोर
केकेआर को तीसरा खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर रिटेंशन लिस्ट से इग्नोर हुए. केकेआर की टीम ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिसमें रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह शामिल हैं. श्रेयस अय्यर अभी भी सवालिया निशान बने हुए हैं कि आखिर क्यों केकेआर ने चैंपियन कप्तान को रिटेन नहीं किया.