टीम इंडिया के 3-0 से सफाए के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित, बताया कौन था हार का सबसे बड़ा गुनहगार
Advertisement
trendingNow12498980

टीम इंडिया के 3-0 से सफाए के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित, बताया कौन था हार का सबसे बड़ा गुनहगार

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की 3-0 से हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जमकर भड़के हैं. कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की इस तरह की हार से बेहद नाराज हैं.

टीम इंडिया के 3-0 से सफाए के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित, बताया कौन था हार का सबसे बड़ा गुनहगार

Rohit Sharma Statement: भारतीय टीम को अपने ही घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है. 24 साल में पहली बार किसी मेहमान टीम ने भारत का उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया को 25 रन से हार झेलनी पड़ी है. न्यूजीलैंड ने इसी के साथ ही भारतीय टीम का उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की 3-0 से हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जमकर भड़के हैं. कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की इस तरह की हार से बेहद नाराज हैं.

3-0 से सफाए के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'हां, बिल्कुल, आप जानते हैं, एक सीरीज हारना, एक टेस्ट हारना कभी आसान नहीं होता, यह कुछ ऐसा है जो आसानी से पचने वाला नहीं है. फिर से, हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए, हम जानते हैं और हमें इसे स्वीकार करना होगा. उन्होंने (न्यूजीलैंड) हमसे बहुत बेहतर प्रदर्शन किया. हमने बहुत सारी गलतियां कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा.'

कौन था हार का सबसे बड़ा गुनहगार?

रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने पहली पारी (बेंगलुरु और पुणे में) में पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम खेल में पीछे रह गए, मुंबई में, हमें 28 रन की बढ़त मिली, हमें लगा कि हम आगे हैं, लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करना था. आप बोर्ड पर रन भी चाहते हैं. हम पिछले 3-4 सालों से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि यहां कैसे खेलना है. लेकिन इस सीरीज में हमारा प्लान सफल नहीं हुआ और यह दुखदायी है.'

ऋषभ पंत और शुभमन गिल की जमकर तारीफ

रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में भी बातचीत की है. रोहित शर्मा ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है, जो मेरे दिमाग में था. जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मेरे दिमाग में कुछ विचार होते हैं, लेकिन इस सीरीज में, यह नहीं हुआ और यह मेरे लिए निराशाजनक है.' कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत और शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की है.

रोहित ने खुद को कोसा

रोहित शर्मा ने कहा, 'पंत और गिल ने दिखाया कि इन पिचों पर कैसे बल्लेबाजी करनी है. आपको आगे रहना होगा और सक्रिय रहना होगा. साथ ही, मैं बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं था, यह कुछ ऐसा है जो मुझे परेशान करेगा. लेकिन, हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इस सीरीज हार का कारण है.'

Trending news