भारत की अगली बड़ी टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि 37 वर्षीय रोहित शर्मा को उस सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले और पांचवें टेस्ट में नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा ने पांच पारियों में 6.2 की औसत से 31 रन बनाए.
Trending Photos
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सवालों के घेरे में हैं. पिछले साल रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश पर बड़ी मुश्किल से 2-0 से सीरीज जीत दर्ज की थी, लेकिन न्यूजीलैंड से 0-3 की हार और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 की हार के साथ चीजें जल्दी ही मुश्किल हो गईं. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से बाहर हो चुका है. अब रोहित शर्मा के लिए लंबे समय तक कप्तानी कर पाना मुमकिन नहीं होगा.
कप्तानी छोड़ने को राजी नहीं कप्तान रोहित
भारत की अगली बड़ी टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि 37 वर्षीय रोहित शर्मा को उस सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले और पांचवें टेस्ट में नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा ने पांच पारियों में 6.2 की औसत से 31 रन बनाए. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि हाल ही में बीसीसीआई के साथ हुई मीटिंग में रोहित शर्मा ने अगले कुछ और महीनों तक भारत की कप्तानी जारी रखने की इच्छा जताई है. इस मीटिंग में बीसीसीआई के टॉप अधिकारी, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल थे.
इतने समय तक कमान संभालने का मन
कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आई हैं जिसमें दावा किया गया है कि रोहित शर्मा ने BCCI के सामने अगले कुछ और महीनों तक भारत की कप्तानी जारी रखने की इच्छा जताई है. इसी बीच रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से नए कप्तान की तलाश जारी रखने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI के साथ मीटिंग के दौरान रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में बुमराह के नाम का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन कुछ लोग उनको लेकर दुविधा में हैं. बुमराह के नाम पर शक यह था कि क्या वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम की अगुवाई कर पाएंगे या नहीं.
रोहित का टेस्ट मैच में भविष्य लगभग तय
जसप्रीत बुमराह भविष्य में रोहित शर्मा की जगह भारत के टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन अपनी फिटनेस संबंधी चिंताओं को देखते हुए वह लंबे समय के विकल्प नहीं लगते और हाल में कमर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण उनका अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है. भारतीय चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में वह कुछ भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि अब उन्हें सिर्फ सूजन है. लेकिन सवाल उठता है कि क्या उन्हें टेस्ट में परमानेंट कप्तान माना जा सकता है, क्योंकि अब जबकि रोहित का टेस्ट मैच में भविष्य लगभग तय है.
बड़ा फैसला कर सकता है BCCI
रोहित शर्मा आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के कप्तान बने रहना चाहते हैं, जिसके बाद खिलाड़ी अपनी-अपनी IPL टीमों से जुड़ेंगे.टी20 लीग के खत्म होने के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अभी यह पता नहीं चला है कि रोहित उस इवेंट के लिए टेस्ट टीम के कप्तान होंगे या नहीं. बीसीसीआई इस चरण के दौरान भारत की टेस्ट कप्तान को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकता है.