हार के बाद खुली आंख...ऋषभ पंत-यशस्वी और गिल रणजी के लिए तैयार, कोहली-रोहित पर सस्पेंस
Advertisement
trendingNow12601560

हार के बाद खुली आंख...ऋषभ पंत-यशस्वी और गिल रणजी के लिए तैयार, कोहली-रोहित पर सस्पेंस

Ranji Trophy 2024-25: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज में हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. बल्लेबाजों के फॉर्म ने टीम को सबसे ज्यादा परेशान किया है.

हार के बाद खुली आंख...ऋषभ पंत-यशस्वी और गिल रणजी के लिए तैयार, कोहली-रोहित पर सस्पेंस

Ranji Trophy 2024-25: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज में हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. बल्लेबाजों के फॉर्म ने टीम को सबसे ज्यादा परेशान किया है. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा डोमेस्टिक मैचों में खेलना चाहिए. इसका असर देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं.

विराट कोहली को लेकर कुछ क्लियर नहीं

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) सचिव अशोक शर्मा ने मंगलवार को कहा कि ऋषभ पंत ने 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. पंत ने पिछली बार 2017-2018 सत्र में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था. दिग्गज विराट कोहली की भागीदारी पर हालांकि कोई स्पष्टता नहीं है. कोहली ने अपना पिछला रणजी मैच 2012 में खेला था. भारत के दोनों खिलाड़ियों को शेष सत्र के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है.

पंत ने कर दी है पुष्टि

अशोक शर्मा ने पीटीआई को बताया, ''हां, पंत ने अगले रणजी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है और सीधे राजकोट में टीम से जुड़ेंगे. हम चाहते है कि विराट कोहली भी खेलें, लेकिन हमें उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हर्षित राणा को भारतीय टी20 टीम में चुना गया है, इसलिए वह उपलब्ध नहीं होंगे.'' भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री उन कई पूर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो चाहते हैं कि मौजूदा पीढ़ी खासकर संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा और कोहली लाल गेंद प्रारूप में घरेलू क्रिकेट खेलें. 

ये भी पढ़ें: डेब्यू टेस्ट में भारतीय गेंदबाज ने किया था अजूबा, 37 साल से कायम है रिकॉर्ड

मुंबई के लिए खेलेंगे यशस्वी और रोहित?

यशस्वी जयसवाल के भी मुंबई के लिए खेलने की उम्मीद है. रोहित ने मंगलवार को मुंबई टीम के साथ अभ्यास कर के काफी दिलचस्पी जगाई, लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या वह 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के अगले दौर के लिए खुद को उपलब्ध रखेंगे. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा अपने स्टार खिलाड़ियों को संभावितों की सूची में शामिल करना सामान्य बात है लेकिन अंतिम टीम में शामिल होना उनकी उपलब्धता पर निर्भर है.

ये भी पढ़ें: चारों तरफ से घिरे 'गुरु गंभीर', चैंपियंस ट्रॉफी पर टिका है करियर, ग्रेग चैपल से हो रही तुलना

शुभमन गिल पर सबकी नजरें

शुभमन गिल की बात करें तो 23 जनवरी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ होने वाले छठे दौर के रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब की टीम में गिल की संभावित वापसी से उन्हें वसीम जाफर के साथ काम करने का मौका मिलेगा, जो रणजी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और अब पंजाब के कोच हैं. यह ऐसे समय में हुआ है जब एशिया के बाहर जून 2021 से उन्‍होंने 18 पारियों में मात्र 17.64 की खराब औसत से रन बनाए हैं और उन पर सभी की नजरें हैं.

Trending news