Rishabh Pant: टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आज यानी 4 अक्टूबर को जन्मदिन है. 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में ऋषभ पंत का जन्म हुआ था. मौजूदा समय में ऋषभ पंत टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं.
Trending Photos
Rishabh Pant: टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आज यानी 4 अक्टूबर को जन्मदिन है. 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में ऋषभ पंत का जन्म हुआ था. मौजूदा समय में ऋषभ पंत टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं. ऋषभ पंत ने 1 फरवरी 2017 को अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. ऋषभ पंत ने तब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. ऋषभ पंत ने इसके बाद 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के नॉटिंघम में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसी साल 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में ऋषभ पंत ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.
33 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का टूटा था घमंड
ऋषभ पंत उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने 19 जनवरी 2021 को भारत को 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक टेस्ट जीत दिलाई थी. ब्रिस्बेन में खेले गए उस निर्णायक टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने गाबा के मैदान पर तिरंगा लहरा दिया था. भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी. भारत ने तब लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी थी. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया.
ऋषभ पंत ने मचाई थी तबाही
ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋषभ पंत ने तूफानी तेवर दिखाए और आक्रामक अंदाज में बैटिंग की, जिससे भारत इस मैच को जीतने में सफल रहा. ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली और अपने दम पर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. बता दें कि 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. कंगारू टीम ने ढाई दिन के अंदर भारत को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी.
मेलबर्न में जबरदस्त वापसी की
मार्क वॉ और रिकी पोंटिंग का कहना था कि विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया पलटवार नहीं कर पाएगी, लेकिन कोहली की जगह कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई माइंड गेम से पार पाते हुए टीम को फिर से खड़ा कर दिया.टीम इंडिया ने रहाणे की कप्तानी में मेलबर्न में जबरदस्त वापसी की. अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की मोर्चे से अगुवाई करते हुए मेलबर्न में शानदार शतक ठोका. रहाणे ने टीम इंडिया को कंगारुओं पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.
भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई
टीम इंडिया इसके बाद सिडनी में पहुंची जहां उसने ऑस्ट्रेलिया को जीतने नहीं दिया और धमाकेदार अंदाज में 131 ओवरों की बल्लेबाजी कर मैच ड्रॉ करा लिया. टीम इंडिया सिडनी में टेस्ट मैच ड्रॉ कराने के बाद ब्रिस्बेन में पहुंची, जहां ऑस्ट्रेलिया 33 साल से नहीं हारी थी, लेकिन भारतीय टीम ने यहां इतिहास रच दिया. ब्रिस्बेन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली. भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी. ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली और अपने दम पर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.