Advertisement
trendingPhotos728486
photoDetails1hindi

ये हैं IPL में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट चटकाने वाले बॉलर

टी-20 में अकसर गेंदबाजों को बॉलिंग मशीन से ज्यादा नहीं समझा जाता है, लेकिन कई गेंदबाजों ने साबित किया है कि इस फॉर्मेट का रोमांच उनके बिना अधूरा है

 

जयदेव उनादकट

1/5
जयदेव उनादकट

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं. जयदेव के आईपीएल आंकड़ो को देखें तो वो भारत के इकलौते ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक मैच 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जयदेव उनादकट ने 2 बार आईपीएल में 5 विकेट हॉल का कीर्तिमान हासिल किया है. इतना ही नहीं जयदेव उनादकट  ने अपने  IPL के 73 मैचों में 77 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5-25 पर है.

जेम्स फॉकनर

2/5
जेम्स फॉकनर

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉकनर ने अपने आईपीएल करियर के 60 मैचों में दो बार 5 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही जेम्स फॉकनर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5-16 है. तो वहीं जेम्स फॉल्कनर ने 59 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

लसिथ मलिंगा

3/5
लसिथ मलिंगा

इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे घातक और कामयाब गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. मलिंगा ने आईपीएल के एक मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड एक बार बनाया है. इसके साथ ही लसिथ मलिंगा के नाम 122 आईपीएल मैचों में सबसे ज्यादा 170 विकेट दर्ज हैं. तो वहीं मलिंगा का सबसे उम्दा प्रदर्शन 5-13 है.

अमित मिश्रा

4/5
अमित मिश्रा

टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा की फिरकी जादू आईपीएल में खूब चलता है. यही कारण है कि आईपीएल के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अमित मिश्रा दूसरे स्थान पर हैं. मिश्रा ने 147 मैचों में 157 विकेट लिए हैं साथ ही 1 बार मैच में 5 विकेट भी झटके हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5-17 है.  

हरभजन सिंह

5/5
हरभजन सिंह

एक और भारत के फिरकी गेंजबाज हरभजन सिंह जो टी20 क्रिकेट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की काबिलियत रखते है. भज्जी ने आईपीएल में 1 बार 5 विकेट हॉल का कारनाम किया है. साथ ही हरभजन ने अपने आईपीएल करियर के 160 मैचों में 150 विकेट चटकाएं हैं. दूसरी ओर हरभजन का बॉलिंग बेस्ट 5-18 है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़