Advertisement
trendingPhotos2025877
photoDetails1hindi

Keshav Maharaj: कथक डांसर पर हुए फिदा... छुपाए रखा रिश्ता, अफ्रीका के इस हिंदू क्रिकेटर की इंटरेस्टिंग है लव स्टोरी

Keshav Maharaj Love Story: साउथ अफ्रिका के लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर केशव महाराज हाल ही खत्म हुए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आए थे. सीरीज के आखिरी मैच में जैसे ही वह बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए. स्टेडियम में 'राम सिया राम' गाना बजने लगा. इसके बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल उनसे इस बारे में कुछ बातचीत करते नजर आए थे. बता दें कि इस साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर हिंदू है और इनकी लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है.

कथक डांसर पर हुए फिदा

1/6
कथक डांसर पर हुए फिदा

बता दें कि केशव महाराज की वाइफ लेरिशा मुनसामी एक फेमस कथक डांसर हैं. इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड गाने, हिंदी फिल्में और बॉलीवुड डांस काफी दिलचस्पी है.

 

भारतीय मूल के हैं केशव

2/6
भारतीय मूल के हैं केशव

बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि केशव महाराज भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश से थे जो 1874 में साउथ अफ्रीका शिफ्ट हो गए थे. 2018 में एक इंटरव्यू में केशव पिता आत्मानंद महाराज ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, '1 सितंबर, 1874 को मेरे परदादा यूपी के सुल्तानपुर से डरबन पहुंचे थे.'

 

काफी दिन तक छिपाए रखा रिश्ता

3/6
काफी दिन तक छिपाए रखा रिश्ता

बता दें कि केशव महाराज की लव स्टोरी की शुरुआत दोस्ती से हुई थी. धीरे-धीरे केशव और लेरिशा एक-दूसरे से प्यार करने लगे. गौरतलब है कि केशव ने काफी वक्त तक अपने रिलेशनशिप को सबसे छिपा कर रखा था.

 

परिवार को ऐसे मनाया

4/6
परिवार को ऐसे मनाया

केशव महाराज के सामने अपने रिलेशनशिप को परिवार के सामने रखने की चुनौती थी. चूंकि, दोनों ही अलग-अलग बैकग्राउंड से थे. ऐसे में उन्होंने अपनी मां के 50वें जन्मदिन पर एक प्रोग्राम रखा था जिसमें उन्होंने गर्लफ्रेंड के साथ कथक डांस किया जो उनकी मां को काफी पसंद आया. इसके बाद उनकी मां ने इस रिश्ते के लिए हां कह दी थी.

 

2019 में सगाई और 2022 में की शादी

5/6
2019 में सगाई और 2022 में की शादी

केशव और लेरिशा ने 2019 में सगाई कर ली थी. हालांकि, उन्हें शादी के लिए 3 साल का इंतजार करना पड़ा था. पिछले साल अप्रैल में उन्होंने लेरिशा संग साथ फेरे लिए थे.

 

साउथ अफ्रीका के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

6/6
साउथ अफ्रीका के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट का हिस्सा रहे हैं. 49 टेस्ट मैचों में वह 158 विकेट के साथ-साथ 1129 रन बनाने में भी कामयाब हुए हैं. वहीं, वनडे में 44 मैच खेले हैं, जिसमें 55 विकेट और 238 रन बनाए हैं. टी20 में उन्होंने 27 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं. वहीं, बल्ले से 79 रन बनाए हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़