Advertisement
trendingPhotos1360453
photoDetails1hindi

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुनहगार बने ये 5 प्लेयर, टीम इंडिया का बुरी तरह किया बेड़ागर्क

India vs Australia Fist T20 Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया, जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा. पहले टी20 मैच में 5 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिनकी वजह से भारत को हार का मुंह देखना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ये हार कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को जगाने वाली है. 

1/5

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बिल्कुल अपनी लय में नजर नहीं आए. उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए. उन्होंने अपने 3.2 ओवर के कोटे में 42 रन दिए और सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया. 

2/5

टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सबसे अनुभवी गेंदबाज थे, लेकिन वह अपने अनुभव का फायदा नहीं उठा पाए. वह अपनी लाइन और लेंथ से बिल्कुल ही भटके हुए नजर आए. भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर में 52 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. यहां तक कि 19वें ओवर में उन्होंने 16 रन दिए.

 

3/5

उमेश यादव (Umesh Yadav) ने एक ओवर में भले ही दो विकेट हासिल किए, लेकिन वह बहुत ही महंगे साबित हुए. उनके खिलाफ शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने अपने 2 ओवर में 27 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए. 

4/5

एक समय टीम इंडिया बहुत ही बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन ऋषभ पंत की जगह खेलने उतरे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कमाल का खेल नहीं दिखा पाए और वह टीम इंडिया के लिए बोझ बन चुके हैं. उन्होंने मैच में सिर्फ 6 रन बनाए. 

5/5

लंबे समय बाद चोट से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. वह बहुत ही ज्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 49 रन देकर एक भी विकेट नहीं मिला. डेथ ओवर्स में उनकी खराब गेंदबाजी ही टीम इंडिया का हार का कारण बनी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़