Advertisement
trendingPhotos1619179
photoDetails1hindi

IPL में सिर्फ 5 भारतीय खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, लिस्ट में सचिन भी शामिल

Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल सभी टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने की होड़ रहती है, वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप जीतने की जंग भी देखने को मिलती है. आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में भी सभी बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप जीतने की होड़ देखने को मिलेगी. लेकिन आईपीएल इतिहास में अब तक 5 भारतीय बल्लेबाजों ने ही ऑरेंज कैप हासिल की है.

1/5

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारत की तरफ से आईपीएल में सबसे पहले ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2010 में ये कारनामा किया था. इस सीजन में सचिन ने 15 मैचों में 618 रन बनाए थे. इस सीजन में उनका उच्च स्कोर नाबाद 89 रन रहा था और स्ट्राइक रेट भी 130 से ज्यादा का था.

2/5

आईपीएल 2014 में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. उथप्पा ने आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था. उथप्पा ने साल 2014 के आईपीएल में 16 मैचों में 138 के स्ट्राइक रेट से 660 रन बनाए थे.

3/5

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2016 में ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था. इस सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी  विराट के नाम है. इस सीजन में उन्होंने चार शतक भी जड़े थे. 

4/5

साल 2020 के आईपीएल में केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑरेंज कैप हासिल की थी. इस सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) ने 14 मुकाबले खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 670 रन बनाए थे. केएल राहुल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने थे.

5/5

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी आईपीएल में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले सीजन में यानी आईपीएल 2021 में 16 मैचों में  45.35 की औसत से 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप हासिल की थी, ऋतुराज ने इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन भी बनाया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़