IND vs BAN 2nd T20: दिल्ली में हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने 86 रनों से विशाल जीत दर्ज की है. नीतीश रेड्डी मैच विनर रहे, जिन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 74 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर बॉलिंग में भी कमाल दिखाते हुए दो विकेट चटकाए.
Trending Photos
IND vs BAN 2nd T20 Highlights: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच एकतरफा टी20 इंटरनेशनल मैच देखने को मिला, जिसे टीम इंडिया ने 86 रनों से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी बना ली. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने नीतीश रेड्डी (74 रन) और रिंकू सिंह (53 रन) के दम पर 221 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और टीम को 135 रनों तक ही पहुंचा सके.
टीम इंडिया की जबरदस्त बॉलिंग
बल्ले से तहलका मचाने वाले नीतीश रेड्डी ने गेंद से भी चमत्कार किया और दो शिकार किए. इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग को 1-1 विकेट मिला. बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 41 रन बनाए, बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर तक गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके.